भागलपुर: जिले के गुलाघाट में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र की है. मृतक कि पहचान दिव्यांग गोपाल राय के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि रविवार शाम रोज की तरह गोपाल राय घर से टहलने के लिए गोलाघाट की तरफ नदी को पार कर दियारा इलाके में गया था. जहां बांस के पुल के पार करने के दौरान गोपाल राय नदी में फिसल गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
'एसडीआरएफ के टीम ने बरामद किया शव'
मृतक के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि मेरे पिता गोपाल राय शारीरिक रूप से विकलांग थे. गोलाघाट से दियारा इलाके में जाने के लिए बांस के चचरी से पुल बना है. टहलने के बाद जब वे पुल से गुजर रहे थे. तो पुल पर उनका पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गए. जिस कारण उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने उनके परिवार को दिया. बता दें कि मृतक के परिवार कल रात से लगातार उन्हें स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रहे थे. लेकिन शव को नहीं खोज पाए थे. सुबह होते स्थानीयों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव नदी से बाहर निकाला.
बांस के पुल से गिरने के कारण हुई मौत
मृतक के बेटे ने बताया कि यह पुल बीते कई वर्षों से नहीं बन पाया है. लोगों को मजबूरी में चचरी के पुल से आना-जाना पर रहा है. बांस के पुल से गिरने के कारण ही मेरे पिता की मौत हुई है. बता दें कि मृतक गोपाल राय पेंटर का काम किया करता था. वह अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी समेत पूरा परिवार छोड़कर इस दुनिया से रूखसत हो गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.