भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए.
शहीद रतन कुमार ठाकुर का परिवार श्राद्ध कर्म से निवृत्त हो चुका है, लेकिन भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद परिवार को थोड़ी खुशी जरूर हुई है. शहीद रतन की पत्नी ने कहा कि इसी तरह पाकिस्तान में बैठे सारे आतंकवादियों को खत्म कर देना चाहिए.
अब मिली है थोड़ी खुशी
शहीद रतन के पिता ने भारत द्वारा किए गए में हवाई हमले को लेकर कहा कि आज दिल में थोड़ी खुशी है. भारत ने बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि जितने जवान हमारे देश के शहीद हुए हैं, उससे अधिक वहां के जवान मरने चाहिए. इसी तरह हर आतंकवादी को खत्म कर देना चाहिए.
सेना ने दर्द पर मरहम लगा दिया
वहीं, शहीद रतन की बुआ पूनम देवी ने बताया कि सुबह से आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है. रतन को खोने का जो दर्द हम झेल रहे थे, उसपर सेना और सरकार ने मरहम लगा दिया है.