भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सरेआम एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई (Woman Murder In Bhagalpur) थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Shakeel Miya Arrested In Bhagalpur Murder Case) है. महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी, कि बदमाश ने पहले धक्का मारकर उसे गिरा दिया और फिर उसके अंगों को काट दिया.
ये भी पढ़ें - भागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा
पहले धक्का देकर नीचे गिराया फिर काट डाला : पुलिस के मुताबिक, पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास शनिवार देर शाम नीलम देवी अपने पुत्र के साथ घर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से महिला अचानक गिर गई और उसके बाद उसके हाथ, पैर काट डाले. मृतका के पति का आरोप है कि उसके स्तन तक पर वार किया गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी का नाम शकील मियां बताया है. वारदात को अंजाम देने बाद शकिल मियां वहां से भाग निकला था.
''इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दो लोगों को आरोपी बनाया गया था और पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.'' - बाबूराम, भागलपुर के पुलिस अधीक्षक
मृतका के पति का आरोप : इधर, मृतका के पति अशोक यादव का कहना है आरोपी शकील मियां उसके घर आता था, लेकिन वह गलत आदमी था, जिस कारण उसे बाद में घर आने से मना कर दिया था. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.