भागलपुरः जिले के तिलकामांझी बस स्टैंड के पास मकान में काम करने के दौरान दो मजदूरों को करंट लग गयी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
मजदूर रविंद्र की मौत
दरअसल, तिलकामांझी बस स्टैंड के पास एक मकान में दो मजदूर छत पर पेंटिंग का काम कर रहा थे. इसी दौरान एक मजदूर रविंदर कुमार को अचानक करंट लग गया. जिसके बाद दूसरा मजदूर अमित कुमार डर से छत से नीचे कूद गया. कूदने के कारण उसके पैर में चोट आई. दोनों को आनन-फानन में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इलाज के दौरान मजदूर रविंद्र की मौत हो गई. जबकि अमित कुमार का इलाज चल रहा है.
बेहोश हो गया था मजदूर
घायल मजदूर अमित कुमार ने बताया कि तिलकामांझी बस स्टैंड के पास एक मकान के छत पर पेंटिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान रविंद्र को एक बार करंट का झटका लगा. जिससे उसे भी झटका महसूस हुआ. लेकिन जब दोबारा उनको करंट का झटका लगा तो उसे देखते ही वो डर के मारे छत से नीचे कूद गया. बाद में हमें मकान मालिक उसे घर के अंदर ले गए. वो बेहोश हो गया था.