भागलपुर : लोजपा (LJP) में दो फाड़ के बाद पारस को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. वहीं फिर जदयू (JDU Mla) विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी कहानी खत्म हो गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पशुपति पारस को केंद्र में कैबिनेट मंत्री नीतीश कुमार ने ही बनवाया है.
ये भी पढ़ें : बोले शाहनवाज हुसैन- 'भागलपुर मेरा घर है, यहां नहीं होगी दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति'
वहीं गोपाल मंडल ने कहा कि इस बार इस्माइलपुर के लोगों को इस बार इलाके में बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. वे बांध बना रहे कांट्रेक्टर के संपर्क में हैं. बांध मजबूत बनाया गया है. इस बार किसी भी सूरत में इस्माइलपुर को डूबने नहीं दिया जाएगा. जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बांध बनाना मेरा सपना था. अब इस्माइलपुर से कटारिया सिम्मर गाछ चौक तक वे बांध बनाने का काम करेंगे.
'चिराग पासवान ने अपने ही बंगले में आग लगा ली है. वह अपने पिता के पैसे को उड़ा रहा है. उसकी कहानी अब समाप्त हो गई है. पशुपति पारस अच्छे नेता हैं. वे नीतीश को जानते और मानते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर ही उन्हें केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.' :- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को दिया 33% फीसदी आरक्षण : जेडीयू
बता दें कि चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में संसदीय दल के नेता की मान्यता देने और फिर मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद चिराग पासवान ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.