ETV Bharat / state

बिहार बंदः औरंगाबाद में प्रखंड स्तर तक बंद का असर - bharat bandh

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कानून के खिलाफ औरंगाबाद में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद किया है. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया.

औरंगाबाद में बिहार बंद
औरंगाबाद में बिहार बंद
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:12 PM IST

औरंगाबाद: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कानून के खिलाफ आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं के बिहार बंद का असर देखा गया. राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर दुकानें बंद करवा रहे थे. वाहनों को जगह-जगह रोक दिया गया, जिससे यातायात व्यवस्था पर खासा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः आराः भारत बंद का व्यापक असर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया एनएच-30 जाम

कानून का किया विरोध
गौरतलब है कि राजद कार्यकर्ता सड़कों पर झंडे बैनर के साथ उतरे और इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं का काफिला बाजार बंद कराते हुए शहर के रमेश चौक पहुंचा और चारों तरफ से सड़क को जाम कर दिया. इस जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. बंद के दौरान राजद नेताओं ने कहा कि यह कानून राज्य की 13 करोड़ जनता के लिए काला कानून है. इसकी आड़ में देश के प्रगतिशील सोच वाले युवा, राजनेता और आम आवाम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका

'सत्ता नशे में चूर है सरकार'
नेताओं ने कहा कि मंगलवार को इस बिल को लेकर बहस से पहले सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया. लाठी के बल पर विपक्षी पार्टियों के विरोध को दबाया दिया गया. इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर सरकार ने राजद नेताओं के साथ-साथ महिलाओं पर भी बल प्रयोग किया. इस बंद के माध्यम से राज्य की जनता को इस कानून के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है.

औरंगाबाद: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कानून के खिलाफ आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं के बिहार बंद का असर देखा गया. राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर दुकानें बंद करवा रहे थे. वाहनों को जगह-जगह रोक दिया गया, जिससे यातायात व्यवस्था पर खासा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः आराः भारत बंद का व्यापक असर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया एनएच-30 जाम

कानून का किया विरोध
गौरतलब है कि राजद कार्यकर्ता सड़कों पर झंडे बैनर के साथ उतरे और इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं का काफिला बाजार बंद कराते हुए शहर के रमेश चौक पहुंचा और चारों तरफ से सड़क को जाम कर दिया. इस जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. बंद के दौरान राजद नेताओं ने कहा कि यह कानून राज्य की 13 करोड़ जनता के लिए काला कानून है. इसकी आड़ में देश के प्रगतिशील सोच वाले युवा, राजनेता और आम आवाम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका

'सत्ता नशे में चूर है सरकार'
नेताओं ने कहा कि मंगलवार को इस बिल को लेकर बहस से पहले सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया. लाठी के बल पर विपक्षी पार्टियों के विरोध को दबाया दिया गया. इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर सरकार ने राजद नेताओं के साथ-साथ महिलाओं पर भी बल प्रयोग किया. इस बंद के माध्यम से राज्य की जनता को इस कानून के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.