ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की मौत - सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

भागलपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई और थोड़ी देर बाद पति ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 11:05 PM IST

भागलपुर: जिले के टीओपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. थोड़ी देर बाद पति ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

वीडियो बनाते रहे लोग
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों की उदासीनता की वजह उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. जिससे थोड़ी देर बाद उनकी भी मौत हो गई. वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले आए.

यह भी पढ़े: वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
घटना के संबंध में परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि पत्नी पकरा हाई स्कूल में आदेशपाल में कार्यरत थी उसे लेकर पति भागलपुर अपने आवास अलीगंज जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से विक्रमशिला के बीच पुल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक और सह चालक भागने में सफल रहे हैं.

भागलपुर: जिले के टीओपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. थोड़ी देर बाद पति ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

वीडियो बनाते रहे लोग
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों की उदासीनता की वजह उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. जिससे थोड़ी देर बाद उनकी भी मौत हो गई. वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले आए.

यह भी पढ़े: वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
घटना के संबंध में परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि पत्नी पकरा हाई स्कूल में आदेशपाल में कार्यरत थी उसे लेकर पति भागलपुर अपने आवास अलीगंज जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से विक्रमशिला के बीच पुल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक और सह चालक भागने में सफल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.