भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज के कमरगंज पंचायत के (Ashtadhatu statue found in river Ganga) गंगा नदी में अष्ट धातु की मूर्ति मिली है. दरअसल गांव के चार छात्र गंगा में स्नान करने के लिए गये थे. स्नान के दौरान छात्रों को अष्टधातु की मां दुर्गा की मूर्ति मिली. मूर्ति मिलने के बाद कमरगंज पंचायत के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी आस्था के साथ उसे देखने के लिए आतूर दिखे. मर्ति मिलने की खबर मिलते ही जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल मौके पर पहुंचे और मूर्ति को सुलतानगंज के थानाध्यक्ष को सौेप दिया.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Floating Stone : मिल गया 'रामसेतु' वाला पत्थर! पूजा-पाठ शुरू.. दर्शन के लिए जुटने लगी भीड़
मूर्ति की जांच कराने की मांग: लोगों की भीड़ को देखते हुए सुलतानगंज के थानाध्यक्ष प्रिय रंजन को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कमरगंज गांव पहुंचकर जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल से मुलाकात की. ग्रामीणों के साथ मां दुर्गा अष्टधातु कि प्रतिमा थानाध्यक्ष को सौंप दिया. जिला परिषद सदस्या आशा जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन गंगा से मिल मां दूर्गा की अष्टधातु की प्रतिमा की जांच कराये. जांच के बाद कमरगंज पंचायत के दुर्गा मंदिर में इसकी स्थापना किया जाय.
दुर्गा मंदिर में स्थापना किया जाए: जिला परिषद सदस्या आशा जायसवाल ने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है की मां दुर्गा अष्टधातु कि प्रतिमा की जांच करा कर कमरगंज पंचायत के दुर्गा मंदिर में स्थापना किया जाए. जिससे कमरगंज पंचायत के सभी ग्रामीण मां दुर्गा अष्टधातु प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना हो सके. इस दौरान कमरगंज पंचायत के ग्रामीण मिथुन यादव, सहिन्द्र यादव, नीरज यादव, विजय मांझी, रंजीत यादव ,सुधीर यादव, सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे.
"भागलपुर के सुल्तानगंज के कमरगंज पंचायत के गंगा नदी में अष्ट धातु की मूर्ति मिली. जिला प्रशासन इसकी जांच करे. जांच के बाद अष्टधातु की प्रतिमा की जांच कराये. जांच के बाद कमरगंज पंचायत के दुर्गा मंदिर में इसकी स्थापना किया जाय." -आशा जायसवाल, जिला परिषद सदस्य