ETV Bharat / state

भागलपुरः ऑटो से विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार - ततारपुर थाना पुलिस

ततारपुर पुलिस ने बताया कि स्टेशन चौक पर शक होने पर एक ऑटो को रोका गया. उसे रोकते ही ऑटो पर सवार दो व्यक्ति भाग गए. जबकि ड्राइवर बैठा रहा. तलाशी लेने पर पुलिस हैरान रह गई. पीछे एक बैग में महंगे ब्रांड के शराब रखे हुए थे. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:24 PM IST

भागलपुरः जिले के ततारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्टेशन चौक पर भारी मात्रा में एक ऑटो से विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उस पर सवार दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. शराब ऑटो में एक बैग में छुपा कर रखा गया था. जिसमें विदेशी ब्रांड के महंगी शराब थे. वहीं, शराब जब्त होने की सूचना ततारपुर थाना इंस्पेक्टर को दी गई. सूचना के बाद तुरंत मौके पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल की.

विदेशी शराब बरामद
ततारपुर पुलिस ने बताया कि स्टेशन चौक पर शक होने पर एक ऑटो को रोका गया. उसे रोकते ही ऑटो पर सवार दो व्यक्ति भाग गए. जबकि चालक बैठा रहा. तलाशी लेने पर ऑटो के पीछे एक बैग में महंगे ब्रांड के शराब रखे हुए थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. ऑटो चालक का कहना है कि दोनों लोग स्टेशन परिसर से ही अकबरनगर जाने के लिए ऑटो रिजर्व किये थे. वे लोग ट्रेन से ही बैग लेकर उतरे थे.

जांच में जुटी पुलिस
शराब शहर में ही किसी डिलीवरी पॉइंट पर ले जाई जा रही थी. वहीं, कोतवाली और ततारपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भागलपुरः जिले के ततारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्टेशन चौक पर भारी मात्रा में एक ऑटो से विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन उस पर सवार दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. शराब ऑटो में एक बैग में छुपा कर रखा गया था. जिसमें विदेशी ब्रांड के महंगी शराब थे. वहीं, शराब जब्त होने की सूचना ततारपुर थाना इंस्पेक्टर को दी गई. सूचना के बाद तुरंत मौके पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल की.

विदेशी शराब बरामद
ततारपुर पुलिस ने बताया कि स्टेशन चौक पर शक होने पर एक ऑटो को रोका गया. उसे रोकते ही ऑटो पर सवार दो व्यक्ति भाग गए. जबकि चालक बैठा रहा. तलाशी लेने पर ऑटो के पीछे एक बैग में महंगे ब्रांड के शराब रखे हुए थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. ऑटो चालक का कहना है कि दोनों लोग स्टेशन परिसर से ही अकबरनगर जाने के लिए ऑटो रिजर्व किये थे. वे लोग ट्रेन से ही बैग लेकर उतरे थे.

जांच में जुटी पुलिस
शराब शहर में ही किसी डिलीवरी पॉइंट पर ले जाई जा रही थी. वहीं, कोतवाली और ततारपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.