भागलपुरः जिले के कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक थाना क्षेत्र में शनिवार को लापता बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चे की पहचान पांच वर्षीय आयुष के रूप में हुई है. वहीं, बच्चे के परिजनों ने गांव के दो लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
अपहरण का मामला
घटना शनिवार के शाम की है. बच्चे के परिजनों ने बताया कि आयुष घर के पास ही अपनी बहन के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसे गांव के आसपास खोजने काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही वीरेंद्र मंडल और जयराम मंडल पर अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज कराया. वहीं, शनिवार को बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.