ETV Bharat / state

बक्सरः CSP संचालक के बेटे से 5 लाख की लूट

विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख 37 हजार रुपये निकालकर बाइक से अपने आवास पर जा रहा था. बीच रास्ते में दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घेराबंदी कर उससे पैसे लूट लिए और हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले.

5 लाख 37 हजार रुपये की लूट
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 11:37 AM IST

बक्सरः प्रदेश में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अपराधी खूलेआम संगीन वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला जिले के औद्योगिक थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोईलवर तटबंध का है. जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक के बेटे से 5 लाख 37 हजार रुपये लूट लिये.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने की लूट
विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख 37 हजार रुपये निकालकर बाइक से अपने आवास पर जा रहा था. इस बीच जैसे ही वह कोईलवर तटबंध पर पहुंचे कि दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसे अपने घेरे में ले लिया. अपराधी पैसे लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. वहीं, घटना के बाद पीड़ित युवक ने एसपी को घटना की सूचना दी. वहीं, मामले में पीड़ित की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है.

पुलिस अधिक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन में जुट गई. पुलिस अधिक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है. जांच के दौरान कुछ सुराग मिले है. जिनके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लूट की घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा.

बक्सरः प्रदेश में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अपराधी खूलेआम संगीन वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला जिले के औद्योगिक थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोईलवर तटबंध का है. जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक के बेटे से 5 लाख 37 हजार रुपये लूट लिये.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने की लूट
विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख 37 हजार रुपये निकालकर बाइक से अपने आवास पर जा रहा था. इस बीच जैसे ही वह कोईलवर तटबंध पर पहुंचे कि दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर उसे अपने घेरे में ले लिया. अपराधी पैसे लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. वहीं, घटना के बाद पीड़ित युवक ने एसपी को घटना की सूचना दी. वहीं, मामले में पीड़ित की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है.

पुलिस अधिक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन में जुट गई. पुलिस अधिक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है. जांच के दौरान कुछ सुराग मिले है. जिनके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लूट की घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा.

Intro:बिहार में बैंको के सी एस पी संचालक लुटेरों के निशाने पर हैं ।तभी तो प्रदेश में सी एस पी संचालकों से पैसे की लूट घटना आम हो गई है ।अपराधी इन से आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं. अभी ताजा एक मामले में औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत बक्सर कोइलवर तटबंध पर मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है. जिसमें सीएसपी संचालक के पुत्र से 5 लाख 37 हज़ार रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है.

Body: बक्सर विश्वामित्र कॉलोनी निवासी संजय सिंह, पिता-सुरेंद्र सिंह शहर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 5 लाख 37 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने आवास जा रहे थे. इस बीच जैसे ही वो बक्सर कोइलवर तटबंध पर पहुँचे कि, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बाइक को आगे बढ़ाते हुए उसे अपने घेरे में ले लिया और सारे पैसे लूटकर हवा में हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले. घटना के बाद लूट का शिकार युवक एसपी को इसकी सूचना देने के साथ ही रात दस बजे औद्योगिक पुलिस को लूट की जानकारी दी. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन शुरू कर दी.

. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा
ने बताया कि घटना के सभी बिदुओं पर पुलिस की नजर है और सारे बिदुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है.जांच में कुछ-कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस छानबीन में लगी है. लूट के शिकार युवक के पिता सुरेंद्र सिंह राजपुर में सीएसपी संचालक हैंConclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.