ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग, घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी - भागलपुर क्राइम न्यूज

भागलपुर से बड़ी खबर आई है, जहां जदयू नेता पर फायरिंग की गई है, इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए हैं. फिलहाल जदयू नेता पप्पू कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो खतरे से बाहर हैं.

भागलपुर में JDU नेता पर फायरिंग
भागलपुर में JDU नेता पर फायरिंग
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 12:55 PM IST

भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में जदयू नेता को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में जदयू नेता गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. घटना खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव के साथ घटी है. जो खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं. सोमवार देर रात अपराधियों ने खैरपुर स्थित उनके घर पर इस घटना को अंजाम दिया है. पप्पू कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में बदमाशों ने JDU नेता को मारी गोली, परिजन चारपाई पर ले गए अस्पताल

पैर, जांघ और पेट में गोली लगीः खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव को उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उनके पैर, जांघ और पेट में गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां मंगलवार सुबह को आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उठाया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधीः जानकारी मिली है कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त प्रखंड अध्यक्ष के खैरपुर स्थित मकान पर कोई नहीं था. वे बाहर से आये थे और घर के अंदर जा रहे थे. अपराधी घर मे ही छिपा बैठा था. पप्पू के घर घुसते ही अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुल छः चक्र गोली चलने की सूचना है.

जांच में जुटी पुलिसः घटना में एक नाबालिग बालक सहित उसके परिवार के कुछ सदस्य और एक अन्य युवक की संलिप्तता बतायी जा रही है. खरीक पुलिस घायल जदयू नेता का बयान लेने का प्रयास कर रही है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. वहीं नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटना पर नजर बनाए हुए थे.

घटना के कारण नहीं चला पताः समाचार लिखे जाने तक घटना का काऱण साफ नहीं हो सका था. पीड़ित का बयान सामने आने के बाद घटना के कारण का पता चल सकता है. मालूम हो कि पप्पू यादव की पत्नी पुष्पा देवी लगभग 17 वर्षों से खैरपुर पंचायत की सरपंच है. जबकि पप्पू कुमार यादव पिछले वर्ष तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने हैं. इस इलाके की राजनीति में पप्पू काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं.

भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में जदयू नेता को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में जदयू नेता गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. घटना खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव के साथ घटी है. जो खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं. सोमवार देर रात अपराधियों ने खैरपुर स्थित उनके घर पर इस घटना को अंजाम दिया है. पप्पू कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में बदमाशों ने JDU नेता को मारी गोली, परिजन चारपाई पर ले गए अस्पताल

पैर, जांघ और पेट में गोली लगीः खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव को उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उनके पैर, जांघ और पेट में गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां मंगलवार सुबह को आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उठाया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधीः जानकारी मिली है कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त प्रखंड अध्यक्ष के खैरपुर स्थित मकान पर कोई नहीं था. वे बाहर से आये थे और घर के अंदर जा रहे थे. अपराधी घर मे ही छिपा बैठा था. पप्पू के घर घुसते ही अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुल छः चक्र गोली चलने की सूचना है.

जांच में जुटी पुलिसः घटना में एक नाबालिग बालक सहित उसके परिवार के कुछ सदस्य और एक अन्य युवक की संलिप्तता बतायी जा रही है. खरीक पुलिस घायल जदयू नेता का बयान लेने का प्रयास कर रही है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. वहीं नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटना पर नजर बनाए हुए थे.

घटना के कारण नहीं चला पताः समाचार लिखे जाने तक घटना का काऱण साफ नहीं हो सका था. पीड़ित का बयान सामने आने के बाद घटना के कारण का पता चल सकता है. मालूम हो कि पप्पू यादव की पत्नी पुष्पा देवी लगभग 17 वर्षों से खैरपुर पंचायत की सरपंच है. जबकि पप्पू कुमार यादव पिछले वर्ष तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने हैं. इस इलाके की राजनीति में पप्पू काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं.

Last Updated : Feb 14, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.