ETV Bharat / state

भागलपुर सिविल कोर्ट कैंपस में लगी आग, अधिवक्ताओं के कुर्सी-टेबल समेत अन्य जलकर राख - Bhagalpur Civil Court

भागलपुर सिविल कोर्ट (Bhagalpur Civil Court) परिसर में गुरुवार की सुबह अचानक लगी आग में कई अधिवक्ताओं के चैंबर जल गए. वहां रखे कुर्सी-टेबल जलकर राख हो गए. वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग
भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 1:23 PM IST

भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग

भागलपुर: बिहार के भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में भीषण आग (Fierce Fire In Bhagalpur Civil Court Premises) लग गई. गुरुवार की अहले सुबह कई अधिवक्ताओं के चेंबर में आग लग गई. जिसके चलते ऑफिस के कागजात समेत कई कुर्सी-टेबल जलकर राख हो गए. सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब कोर्ट कैंपस में आग देखी तो इसकी सूचना वहां पर बोर्ड में लिखे नंबर पर अधिवक्ता को दी. जिसके बाद कुछ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढे़ं- गया: कोर्ट के बैटरी चार्जिंग रूम में लगी आग, शार्ट सर्किट से 50 बैटरी जलकर राख

सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि तड़के सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले तो कोर्ट परिसर में धुंआ उठता देखा. इसके बाद लोग जब मौके पर जाकर देखा तो वहां आग की लपटें उठ रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वहां बोर्ड पर लिखे एक अधिवक्ता के नंबर पर फोन कर कोर्ट परिसर में आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कई अधिवक्ता मौके पर पहुंचे.

दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर पाया काबू: अधिवक्ताओं ने आग लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम को दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में करीब चार से पांच अधिवक्ताओं के कार्यालय का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, कई कुर्सी-टेबल भी जलकर राख हो गए. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

"अधिवक्ता आशुतोष, अधिवक्ता अजय, अधिवक्ता नयन मोहन शुक्ला, अधिवक्ता गौरी और अधिवक्ता श्रीधर के कार्यालय जलकर खाक हो गए हैं. उनके कार्यालय के सारे सामान राख में तब्दील हो गए हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है."- महेश्वरी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता, भागलपुर सिविल कोर्ट

कई बार हो चुकी है अगलगी: भागलपुर सिविल कोर्ट में बड़ी घटना होने से बच गई. अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायद सिविल कोर्ट भागलपुर में बड़ी घटना घटीत हो जाती. बता दें कि यह आगजनी की घटना नई बात नहीं है. ऐसी घटना कई बार हो चुकी है. इस पर सिविल कोर्ट प्रशासन और अधिवक्ता संघ को भी संज्ञान लेने की जरूरत है.

भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग

भागलपुर: बिहार के भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में भीषण आग (Fierce Fire In Bhagalpur Civil Court Premises) लग गई. गुरुवार की अहले सुबह कई अधिवक्ताओं के चेंबर में आग लग गई. जिसके चलते ऑफिस के कागजात समेत कई कुर्सी-टेबल जलकर राख हो गए. सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब कोर्ट कैंपस में आग देखी तो इसकी सूचना वहां पर बोर्ड में लिखे नंबर पर अधिवक्ता को दी. जिसके बाद कुछ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढे़ं- गया: कोर्ट के बैटरी चार्जिंग रूम में लगी आग, शार्ट सर्किट से 50 बैटरी जलकर राख

सिविल कोर्ट परिसर में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि तड़के सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले तो कोर्ट परिसर में धुंआ उठता देखा. इसके बाद लोग जब मौके पर जाकर देखा तो वहां आग की लपटें उठ रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वहां बोर्ड पर लिखे एक अधिवक्ता के नंबर पर फोन कर कोर्ट परिसर में आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कई अधिवक्ता मौके पर पहुंचे.

दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर पाया काबू: अधिवक्ताओं ने आग लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम को दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में करीब चार से पांच अधिवक्ताओं के कार्यालय का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, कई कुर्सी-टेबल भी जलकर राख हो गए. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

"अधिवक्ता आशुतोष, अधिवक्ता अजय, अधिवक्ता नयन मोहन शुक्ला, अधिवक्ता गौरी और अधिवक्ता श्रीधर के कार्यालय जलकर खाक हो गए हैं. उनके कार्यालय के सारे सामान राख में तब्दील हो गए हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है."- महेश्वरी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता, भागलपुर सिविल कोर्ट

कई बार हो चुकी है अगलगी: भागलपुर सिविल कोर्ट में बड़ी घटना होने से बच गई. अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायद सिविल कोर्ट भागलपुर में बड़ी घटना घटीत हो जाती. बता दें कि यह आगजनी की घटना नई बात नहीं है. ऐसी घटना कई बार हो चुकी है. इस पर सिविल कोर्ट प्रशासन और अधिवक्ता संघ को भी संज्ञान लेने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.