भागलपुरः जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक मोहल्ले में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर तलवार, लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है.
तलवारबाजी के कारण एक व्यक्ति का कान भी कट गया. वहीं, कई लोगों के सिर फूटे तो किसी के हाथ लहूलुहान हो गए. घटना की सूचना मिलने पर इशाकचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
जमीन विवाद में हुई मारपीट
एक पक्ष के घायल शख्स ने बताया कि आज सुबह ऑटो लेकर जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिसमें मेरे परिवार के कई लोग घायल हो गए.
मामला दर्ज
घटना के बाद दोनों पक्ष के घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि एक पक्ष के प्रसादी तांती की हालत नाजुक है, जबकि दूसरे पक्ष के सागर कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.