भागलपुर(नवगछिया): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच जिले में नवगछिया गोपालपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. टिकट नहीं मिलने के बाद अमृतेश सिंह ने इस सीट से निर्दलीय दावेदारी ठोक दी है. जानकारी के मुताबिक वे 15 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करेंगे.
अमृतेश सिंह इलाके के सम्यक विकास के लिए 4 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आए थे. अब उन्होंने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि वह 15 अक्टूबर को अपना पर्चा भरेंगे. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है.
इन दिग्गजों से मुकाबला
विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चौथी बार चुनावी मैदान में उतरेंगे तो राजद से शैलेश यादव को टिकट दिया है. एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ बबलू यादव को टिकट दिए जाने की चर्चा है. इस बीच गोपालपुर भाजपा में लगातार जारी है कि जिला पार्षद भाजपा नेत्री शबाना आजमी को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से टिकट दिया गया है.
दिलचस्प मुकाबले के आसार
बता दें कि ग्रामीण भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ ‘झाबा दा’ ने पाला बदलकर राष्ट्रीय जन जन पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. राज कुमार मंडल ने भी निर्दल चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है तो वहीं प्लूरल्स पार्टी ने गोपालपुर विधानसभा से डॉ. संध्या कुमारी को मैदान में उतारा है. कुल मिलाकर इस बार गोपालपुर विधानसभा में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.