भागलपुर: कहलगांव एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय दीप्ति नगर में शुक्रवार को एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनटीपीसी के सीजीएम के श्रीधर ने एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के नामित अध्यक्ष जीएम नीरज कपूर जीएम एस गौरी शंकर आचार्य रजनीश कमल आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों के सरस्वती वंदना के साथ हुई. अचार्य राजनीश कमल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि सीजीएम के श्रीधर एवं डीएवी प्राचार्य श्री कुंडू आदि ने वितरित किया.
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई तरह की प्रस्तुतियां दी. जिसमें वृक्ष बचाओ थीम पर एक्शन डांस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर सोलो डांस आदी किया गया. बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया.