ETV Bharat / state

भागलपुर के डॉक्टर की सलाह- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, बिहार में नहीं हैं वायरस से संक्रमित लोग

भागलपुर के कंसलटेंट फिजिशियन डॉ पी बी मिश्रा का कहना है बिहार में कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर है. सिर्फ भीड़ भाड़ वाले जगह से लोग दूर रहें. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

Bhagalpur
डॉ पी बी मिश्रा
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 1:50 PM IST

भागलपुरः पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. देश के इस हालात को देखते हुए भागलपुर में भी दहशत का माहौल है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से कम हो गई है. हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

Bhagalpur
मार्केट में पसरा सन्नाटा

भीड़ वाली जगहों पर आना जाना हुआ कम
भागलपुर में कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सतर्क हैं. भीड़ भाड़ वाले कई जगहों पर लोगों का आना जाना कम हो गया है, स्टेशन परिसर मैं भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, जमालपुर के रहने वाले एक युवक का कुछ अलग ही कहना है, युवक ने कहा कि जब संक्रमण होगा तब देखा जाएगा. मतलब कई लोग कोरोना को लेकर कोई खास परहेज नहीं कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बिहार में अबतक 354 संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान, 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

'बिहार में कोरोना का खतरा नहीं के बराबर'
भागलपुर के कंसलटेंट फिजिशियन डॉ पी बी मिश्रा का कहना है बिहार में कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर है. सिर्फ भीड़ भाड़ वाले जगह से लोग दूर रहें. हालांकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इसलिए कई लोग सामान्य जीवनशैली जीने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि बिहार में अभी संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा नहीं है इसलिए लोग समान्य जिंदगी जी सकते हैं. बहुत ज्यादा कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

Bhagalpur
भागलपुर स्टेशन पर कम हुई यात्रियों की भीड़

घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग
बता दें कि कोरोना का डर यहां के लोगों के जेहन में इस कदर समा गया है कि लोग घर में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ज्यादा जरूरत नहीं हो तो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिन्हें घर से बाहर निकलना पड़ रहा वह सुरक्षा के तौर पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भीषण परिस्थिति में भी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं.

भागलपुरः पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. देश के इस हालात को देखते हुए भागलपुर में भी दहशत का माहौल है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से कम हो गई है. हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

Bhagalpur
मार्केट में पसरा सन्नाटा

भीड़ वाली जगहों पर आना जाना हुआ कम
भागलपुर में कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सतर्क हैं. भीड़ भाड़ वाले कई जगहों पर लोगों का आना जाना कम हो गया है, स्टेशन परिसर मैं भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, जमालपुर के रहने वाले एक युवक का कुछ अलग ही कहना है, युवक ने कहा कि जब संक्रमण होगा तब देखा जाएगा. मतलब कई लोग कोरोना को लेकर कोई खास परहेज नहीं कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बिहार में अबतक 354 संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान, 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

'बिहार में कोरोना का खतरा नहीं के बराबर'
भागलपुर के कंसलटेंट फिजिशियन डॉ पी बी मिश्रा का कहना है बिहार में कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर है. सिर्फ भीड़ भाड़ वाले जगह से लोग दूर रहें. हालांकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इसलिए कई लोग सामान्य जीवनशैली जीने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि बिहार में अभी संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा नहीं है इसलिए लोग समान्य जिंदगी जी सकते हैं. बहुत ज्यादा कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

Bhagalpur
भागलपुर स्टेशन पर कम हुई यात्रियों की भीड़

घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग
बता दें कि कोरोना का डर यहां के लोगों के जेहन में इस कदर समा गया है कि लोग घर में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ज्यादा जरूरत नहीं हो तो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिन्हें घर से बाहर निकलना पड़ रहा वह सुरक्षा के तौर पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भीषण परिस्थिति में भी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.