ETV Bharat / state

भागलपुर की फातिमा ने महामहिम से मांगी इच्छा मृत्यु

भागलपुर की फातिमा ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु. बीएसएनएल के द्वारा मकान पर अवैध कब्जा से परेशान होकर इच्छा मृत्यु मांगी. कहा अब और अधिक कानूनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं बची है.

भागलपुर
फातिमा ने महामहिम से मांगी इच्छा मृत्यु
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:16 PM IST

भागलपुर: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय की रहने वाली कायनात फातिमा ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. फातिमा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए कहा है कि वह बीएसएनएल के पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से इतनी परेशान हो चुकी है, अब आत्महत्या करना चाहती हैं.

बीएसएनएल से कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते मां पिता दोनों की हो चुकी है मौत
कायनात फातिमा ने बताया कि वह काफी लंबे अरसे से बीएसएनल के द्वारा उनके घर पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर परेशान है. बीएसएनएल के पदाधिकारी जानबूझकर उनका मकान खाली नहीं करना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी इस कानूनी लड़ाई को बचपन से देखा है. इसमें उनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई है. लेकिन बीएसएनएल के पदाधिकारी के मनमानी की वजह से उनका घर पर करीब 11 वर्षों से बीएसएनएल का अवैध कब्जा है. उनकी यह लड़ाई न्यायालय में पहुंच गई है. लेकिन न्यायालय में भी मामला काफी लंबी अरसे से चलते चलते अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिला है. जिसकी वजह से अब वह मानसिक रूप से पूरी तरह से थक चुकी है. जिस कारण वो महामहिम से इच्छा मृत्यु मांग रही है.

फातिमा ने महामहिम से मांगी इच्छा मृत्यु

भागलपुर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार भी कर चुके मध्यस्थता
कायनात फातिमा के अनुसार बीएसएनएल ने कई बार कोर्ट द्वारा खाली करने को लेकर एफिडेविट दिया है. लेकिन समय बीता जा रहा है और बीएसएनएल की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है. भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भी एक बार पहल कर मध्यस्थता की और बीएसएनल को मार्च 2020 तक खाली करने के लिए कहा लेकिन अनुकूल जगह नहीं मिलने के बात का हवाला देते हुए बीएसएनएल ने जगह को खाली नहीं किया.

क्या कहते हैं बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार
इस बाबत जब बीएचएल की तरफ से पक्ष जानने के लिए महाप्रबंधक महेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें अनुकूल जगह नहीं मिलने के कारण हम खाली नहीं कर रहे हैं. लेकिन हम ने प्रयास किया है एक दो जगह पर बात भी हमारी चल रही है. मामला चौकी कोर्ट में है. इसमें बहुत ज्यादा मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.

भागलपुर: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय की रहने वाली कायनात फातिमा ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. फातिमा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए कहा है कि वह बीएसएनएल के पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से इतनी परेशान हो चुकी है, अब आत्महत्या करना चाहती हैं.

बीएसएनएल से कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते मां पिता दोनों की हो चुकी है मौत
कायनात फातिमा ने बताया कि वह काफी लंबे अरसे से बीएसएनल के द्वारा उनके घर पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर परेशान है. बीएसएनएल के पदाधिकारी जानबूझकर उनका मकान खाली नहीं करना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी इस कानूनी लड़ाई को बचपन से देखा है. इसमें उनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई है. लेकिन बीएसएनएल के पदाधिकारी के मनमानी की वजह से उनका घर पर करीब 11 वर्षों से बीएसएनएल का अवैध कब्जा है. उनकी यह लड़ाई न्यायालय में पहुंच गई है. लेकिन न्यायालय में भी मामला काफी लंबी अरसे से चलते चलते अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिला है. जिसकी वजह से अब वह मानसिक रूप से पूरी तरह से थक चुकी है. जिस कारण वो महामहिम से इच्छा मृत्यु मांग रही है.

फातिमा ने महामहिम से मांगी इच्छा मृत्यु

भागलपुर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार भी कर चुके मध्यस्थता
कायनात फातिमा के अनुसार बीएसएनएल ने कई बार कोर्ट द्वारा खाली करने को लेकर एफिडेविट दिया है. लेकिन समय बीता जा रहा है और बीएसएनएल की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है. भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भी एक बार पहल कर मध्यस्थता की और बीएसएनल को मार्च 2020 तक खाली करने के लिए कहा लेकिन अनुकूल जगह नहीं मिलने के बात का हवाला देते हुए बीएसएनएल ने जगह को खाली नहीं किया.

क्या कहते हैं बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार
इस बाबत जब बीएचएल की तरफ से पक्ष जानने के लिए महाप्रबंधक महेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें अनुकूल जगह नहीं मिलने के कारण हम खाली नहीं कर रहे हैं. लेकिन हम ने प्रयास किया है एक दो जगह पर बात भी हमारी चल रही है. मामला चौकी कोर्ट में है. इसमें बहुत ज्यादा मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.