भागलपुर: लॉक डाउन के बढ़ने के साथ बारिश की वजह से अन्नदाता काफी परेशान दिख रहे हैं. जिस वक्त अन्नदाताओं को अपने अनाज के बदले अच्छे खासे कीमत मिलती है. उस समय बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. जगदीशपुर महागामा के रहने वाले किसान का कहना है काफी मेहनत से उन्होंने चने की फसल तैयार की थी. लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से उनकी फसल में कीड़े लग गए और पूरी फसल बर्बाद हो गई.
किसानों को फसल बीमा की है जरूरत
किसान बचनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में अनाज के भाव में काफी ज्यादा बढ़ोतरी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. अन्नदाताओं की ऐसी हालत देखकर सरकार को आगे आकर आर्थिक मदद की जरूरत है. नहीं तो किसान भूखे मरने के कगार पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जितनी फसल बर्बाद हुई है ऐसी परिस्थिति में फसल बीमा जैसी चीजों से किसानों को लाभान्वित करना सरकार की बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए.