भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के कहारपुर में कोसी के कटाव का कहर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह तीन कमरों वाला उत्क्रमित हाई स्कूल का नया भवन नदी में समा गया. वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामनंदन सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
कटाव के डर से रतजगा कर रहे हैं लोग
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोग अपने घरों को तोड़कर जरूरी सामान बचाने में जुटे हुए हैं. कटाव के डर से लोग रतजगा कर रहे हैं. गांव के एक टोले से नवटोलिया महादलित टोले से संपर्क भंग हो गया है. इन दोनों टोलों के बीच नदी बह रही है. इस टोले में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से कई कच्चे मकान गिर गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले गोविंदपुर में मध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की भेंट चढ़ चुका है.
कदवा में भी टूट सकता है बांध
कोसी के कटाव से उत्क्रमित हाई स्कूल भवन ढहकर नदी में समा गया. यहां पहले भी कटाव के भेंट कई घर और स्कूल चढ़ चुका है. वहीं कोसी का कटाव और तेज हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बता दें कि नवगछिया(ढोलबज्जा) कदवा दियारा के पंचायत भूतनात स्थान के पास कोसी बांध को बचाने के लिए कार्य किए गए है, फिर भी खतरा बरकरार है.