भागलपुर: जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. ईशाकचक थाना क्षेत्र के ईश्वरनगर मोहल्ले के मंगला काली स्थान के पास बड़े भाई ने गला दबाकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद शव को आंगन में दफना दिया. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मृतक गुड्डू मंडल के बड़े भाई ओम प्रकाश मंडल और उसका बड़ा बेटा नीरज मंडल और राजा मंडल ने मिलकर गला दबाकर हत्या की. इसके बाद घर के आंगन में ही शव को दफना दिया. वारदात की जानकारी पड़ोसियों को मिली. फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.
'नशे की दवा खाने से हुई मौत'
हालांकि घटना के बारे में बड़े भाई ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि गुड्डू मंडल नशेड़ी था. वे नशे के लिए दवा की गोली लेता था. शुक्रवार की रात भी दवाई खाकर आया था. इस कारण वह मर गया. मरने के बाद उन्हें जलाने के लिए पैसा नहीं था. इसलिए घर के आंगन में ही उसे दफना दिया.
स्थानीय लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ घर पर जमा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर बड़े भाई ओम प्रकाश मंडल ,भतीजा नीरज मंडल और राजा मंडल से बारी-बारी से पूछताछ की. इसके बाद पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई. पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश मंडल 2 दिन पहले कहीं से चोरी कर घर में कुछ सामान लाया था, जिसको लेकर गुड्डू मंडल ने लोगों को बता दिया था. इससे ओम प्रकाश मंडल गुस्से में था. इस वजह से उसकी हत्या की गई है.