भागलपुर: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधान सचिव ने राज्य के सभी जिलों के धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक किया था. इसके बाद जिले के शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय का जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने निरीक्षण किया.
डीएम सुब्रत सेन ने सभी विभागों में चल रहे कार्यों की जांच की. इसके बाद धान खरीद को लेकर बीसीओ और बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि तय समय के अनुसार धान खरीदारी के लक्ष्य को पूरा कर लें. किसी भी सूरत में धान अधिप्राप्ति में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जएगी.
धान खरीद पर सरकार गंभीर
बता दें कि किसानों के धान खरीदारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. किसानों को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए जिले से जिलाधिकारी समेत सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारी जिले के सभी प्रखंड जाकर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.