ETV Bharat / state

भागलपुरः DM ने दिया सख्त आदेश, लॉक डाउन का करना होगा पालन - dm held a meeting in bhagalpur

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने सभी स्तर पर गांव से लेकर बड़े हॉस्पिटल तक आइसोलेशन की व्यवस्था पूरी कर ली है और संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोजमर्रा की चीजें राशन, दूध, मेडिसिन, शॉप, पेट्रोल पंप जैसी चीजें खुली रहेंगी. बाकी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 2:37 PM IST

भागलपुरः जिले को लॉक डाउन कर कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरे राज्य को लॉक डाउन करने का आदेश आने के बाद भागलपुर शहर में शुरुआती दौर में लोगों की आवाजाही सामान्य थी. लॉक डाउन का कोई असर शहर पर नहीं दिख रहा था. लेकिन प्रशासनिक पहल के बाद लॉक डाउन का असर पूरे भागलपुर में देखने को मिला. प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पूरे शहर समेत नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल और ग्रामीण इलाकों में कई अधिकारियों को लॉक डाउन करने लगाया गया है.

जिलाधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जो विदेशों से आए हैं. वह जानकारी उपलब्ध कराएं. भारत में प्रभावित राज्यों से आए हुए लोग खुद को होम क्वॉरेंटाइन करें. सिर्फ भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 524 लोग संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. जबकि 34 लोगों को इलाज कर कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक कर दिया गया है. पूरे विश्व में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है. लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी जा रही है.

देखें रिपोर्ट

लॉक डाउन से संक्रमण को रोकने की कोशिश
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने सभी स्तर पर गांव से लेकर बड़े हॉस्पिटल तक आइसोलेशन की व्यवस्था पूरी कर ली है और संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोजमर्रा की चीजें राशन, दूध, मेडिसिन, शॉप, पेट्रोल पंप जैसी चीजें खुली रहेंगी. बाकी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वैश्विक आपदा के समय सरकार के साथ खड़े रहने की डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ जुटाने को लेकर पाबंदी हैं. सरकार ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन के लिए कहा है, ताकि लोग एक दूसरे से दूर रहकर बात करें. ताकि संक्रमण ना फैले जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वैसी परिस्थिति में सरकार की ओर से उठाया गया कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. लेकिन सरकार ने आम लोगों से भी अपेक्षा की है. इस वैश्विक आपदा के समय सरकार के साथ खड़े होकर सरकार की मदद करें और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोककर कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सरकारी आदेशों का पालन करें.

भागलपुरः जिले को लॉक डाउन कर कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरे राज्य को लॉक डाउन करने का आदेश आने के बाद भागलपुर शहर में शुरुआती दौर में लोगों की आवाजाही सामान्य थी. लॉक डाउन का कोई असर शहर पर नहीं दिख रहा था. लेकिन प्रशासनिक पहल के बाद लॉक डाउन का असर पूरे भागलपुर में देखने को मिला. प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पूरे शहर समेत नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल और ग्रामीण इलाकों में कई अधिकारियों को लॉक डाउन करने लगाया गया है.

जिलाधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जो विदेशों से आए हैं. वह जानकारी उपलब्ध कराएं. भारत में प्रभावित राज्यों से आए हुए लोग खुद को होम क्वॉरेंटाइन करें. सिर्फ भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 524 लोग संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. जबकि 34 लोगों को इलाज कर कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक कर दिया गया है. पूरे विश्व में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है. लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी जा रही है.

देखें रिपोर्ट

लॉक डाउन से संक्रमण को रोकने की कोशिश
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने सभी स्तर पर गांव से लेकर बड़े हॉस्पिटल तक आइसोलेशन की व्यवस्था पूरी कर ली है और संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोजमर्रा की चीजें राशन, दूध, मेडिसिन, शॉप, पेट्रोल पंप जैसी चीजें खुली रहेंगी. बाकी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वैश्विक आपदा के समय सरकार के साथ खड़े रहने की डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ जुटाने को लेकर पाबंदी हैं. सरकार ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन के लिए कहा है, ताकि लोग एक दूसरे से दूर रहकर बात करें. ताकि संक्रमण ना फैले जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वैसी परिस्थिति में सरकार की ओर से उठाया गया कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. लेकिन सरकार ने आम लोगों से भी अपेक्षा की है. इस वैश्विक आपदा के समय सरकार के साथ खड़े होकर सरकार की मदद करें और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोककर कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सरकारी आदेशों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.