भागलपुर: देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार रात 12 बजे से पूर्ण रूप से देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. सोमवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने लोगों से 21 दिनों तक घर के अंदर रहने की अपील की है. इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने लोगों से सरकार की ओर से लागू लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्देश दिया.
'जरूरी होने पर ही निकले बाहर'
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने लोगों से लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग करें. सभी व्यवस्थाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार चिंतित है. सरकार के पास सभी संसाधन मौजूद हैं. किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले.
यातायात पूरी तरह से बैन
गौरतलब है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 500 ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. जबकि 39 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. पूरे विश्व में महामारी का संक्रमण को रोकने के लिए शहरों को लॉक डाउन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी जा रही है. इसी क्रम में बिहार पूरी तरह से लॉक डाउन कर दी गई है. आवागमन और यातायात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.