भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इसी कड़ी में एसएसपी कार्यालय में डीआईजी सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित तमाम दिशा-निर्देश दिए गए.
इस बैठक के दौरान डीआईजी ने एसएसपी आशीष भारती से पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही डीआईजी ने एसएसपी से सभी बूथों पर मास्टर प्लान बनाकर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए.
विशेष चौकसी बरतने के निर्देश
इसके अलावा डीआईजी ने बैठक में मौजूद जिले के सभी थानेदारों को सख्ती से आचार संहिता लागू करवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों से चुनाव को लेकर राज्य की सीमा और जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने को कहा. साथ ही डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर बिहार पुलिस के अलावा बीएमपी, कैट, रेफ और अर्धसैनिक बलों के टुकड़ियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति किया जाएगा.