भागलपुरः जिला सहित पूरे प्रदेश और देश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही थी. ऐसे में अंग प्रदेश में मंजूषा पेंटिंग वाली राखी और मास्क लोगों के लिए आकर्षन का केंद्र रहा. यह राखी और मास्क बहनों को खूब भा रहे हैं.
शहर के लालूचक और इशाकचक मोहल्ले में बहनें अपने भाई की कलाई पर मंजूषा पेंटिंग वाली राखी बांध रही हैं. इससे पहले थाली को सेनेटाइज किया जा जा रहा है. फिर उस पर राखी, मास्क, दीप और मिठाई रखी जा रही है. पहले मास्क पहनाया जा रहा है. फिर राखी बांधी जा रही है. उसके बाद दीप से आरती कर मिठाई खिलाई जा रही है.
अंग प्रदेश की संस्कृति
सृष्टि श्री और प्रगति कुमारी ने बताया कि उसे मंजूषा पेंटिंग वाली राखी और मास्क एक नजर में पसंद आ गए. इससे अंग प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ की प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी की अपील का भी पालन हो रहा है.
लोक संस्कृति को मिले बढ़ावा
मंजूषा कलाकार और केंद्रीय विषहरी पूजा समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस बार मंजूषा के कलाकारों ने मंजूषा के पेंटिंग वाले माक्स और राखी को बाजार में उतारा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और खरीद भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता रहा तो लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. बता दें कि मंजूषा पेंटिंग का महत्व भागलपुर के प्रसिद्ध लोक आस्था वाला विषहरी पूजा से जुड़ा है.