भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नवगछिया का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हो गया है. नवगछिया एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 हथियार के साथ 21 कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी की पहचान कुमोद यादव के रूप में की गई है, जो रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Lakhisarai crime: अफीम और हथियार तस्करी मामले में छापेमारी, दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारीः नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमोद यादव अपने घर में है. इसी के आधार पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कमल, ललन झा और चंदन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी की टीम बनाई गई और भवानीपुर में कुमोद कुमार के घर में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
हथियार और गोली बरामदः कुमोद यादव के घर में छापेमारी के दौरान एक मास्केट, तीन देसी कट्टा, एक विंडोलिया और 21 गोली बरामद की गई है. कुमोद का अपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांडों में संलिप्त रहा है. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि जल्द ही स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमोद कुमार अपने घर में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर उसके घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक मास्केट, तीन देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस और एक विंडोलिया बरामद किया गया है. कुमोद का आराधिय इतिहास रहा है. स्पीडी ट्रायस चलाकर सजा दिलाई जाएगी." -सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया, भागलपुर