ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी टिंकू मियां कोलकाता से गिरफ्तार

भागलपुर जिले के टॉप 10 कुख्यात बदमाशों में शामिल टिंकू मियां गिरफ्तार हो गया है. डीएसपी डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोलकाता से उसे गिरफ्तार किया है. टिंकू मियां के खिलाफ भागलपुर जिले के कई थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कुख्यात अपराधी टिंकू मियां गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी टिंकू मियां गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 7:16 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में शामिल मोहम्मद टिंकू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर जिले के कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद टिंकू मियां उर्फ ताबिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह अपराधी टॉप 10 वांछित अभियुक्तों की सूची में शामिल था.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: कुख्यात मन्नू यादव गिरफ्तार, एक देसी थ्रीनट और जिंदा कारतूस बरामद

कुख्यात अपराधी टिंकू मियां गिरफ्तार: एसएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी मोहम्मद टिंकू की गिरफ्तारी कोलकाता में की गई. जिसे सड़क मार्ग से भागलपुर लाने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निगरानी में और पुलिस उपाध्यक्ष विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. जिसने उक्त अपराधी को कोलकाता जाकर गिरफ्तार किया. बदमाश, भागलपुर जिले के बरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा हुसैनाबाद का रहने वाला है.

कोलकाता से हुई बदमाश की गिरफ्तारी: बता दें कि उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा नगर पुलिस उपाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही थी. कुख्यात अपराधी मोहम्मद टिंकू मियां उर्फ तालिब के ऊपर हत्या का दो, हत्या का प्रयास एक, आर्म्स एक्ट के तीन और विस्फोटक अधिनियम के एक कांड में नामजद अभियुक्त है. उक्त अपराधी के खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में भी कई मामला दर्ज हैं.

"मोहम्मद टिंकू मियां की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी. गिरफ्तारी के डर से अपराधी टिंकू मियां अपना ठिकाना बदलते रहते था. कुख्यात अपराधी टिंकू मियां एक सक्रिय किस्म का अपराधी है. इसके डर से आम जनों में काफी भाय का माहौल था. जिस कारण से कोई पुलिस को इसके ठिकाने की सूचना नहीं देता था. इसकी गिरफ्तारी के लिए विगत कुछ मास से लगातार छापेमारी की जा रही थी."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

कई थाना में दर्ज है केस: अपराधी टिंकू मियां उर्फ ताबिल को डॉ गौरव कुमार डीएसपी के नेतृत्व में गठित दल के सदस्यों द्वारा गिरफ्तार किया गया है. टिंकू मियां उर्फ ताबिल का आपराधिक इतिहास यह है कि मुजाहिदपुर, बरगंज सहित कई थाना में उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. एसआईटी टीम में सबौर थाना अध्यक्ष विवेक जायसवाल, बाईपास थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश, पुलिस उपाध्यक्ष विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार और सबौर थाना एवं बाईपास ओटीपी के शस्त्र बाल मौजूद थे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में शामिल मोहम्मद टिंकू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर जिले के कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधी मोहम्मद टिंकू मियां उर्फ ताबिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह अपराधी टॉप 10 वांछित अभियुक्तों की सूची में शामिल था.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: कुख्यात मन्नू यादव गिरफ्तार, एक देसी थ्रीनट और जिंदा कारतूस बरामद

कुख्यात अपराधी टिंकू मियां गिरफ्तार: एसएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी मोहम्मद टिंकू की गिरफ्तारी कोलकाता में की गई. जिसे सड़क मार्ग से भागलपुर लाने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निगरानी में और पुलिस उपाध्यक्ष विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. जिसने उक्त अपराधी को कोलकाता जाकर गिरफ्तार किया. बदमाश, भागलपुर जिले के बरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा हुसैनाबाद का रहने वाला है.

कोलकाता से हुई बदमाश की गिरफ्तारी: बता दें कि उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा नगर पुलिस उपाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही थी. कुख्यात अपराधी मोहम्मद टिंकू मियां उर्फ तालिब के ऊपर हत्या का दो, हत्या का प्रयास एक, आर्म्स एक्ट के तीन और विस्फोटक अधिनियम के एक कांड में नामजद अभियुक्त है. उक्त अपराधी के खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में भी कई मामला दर्ज हैं.

"मोहम्मद टिंकू मियां की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी. गिरफ्तारी के डर से अपराधी टिंकू मियां अपना ठिकाना बदलते रहते था. कुख्यात अपराधी टिंकू मियां एक सक्रिय किस्म का अपराधी है. इसके डर से आम जनों में काफी भाय का माहौल था. जिस कारण से कोई पुलिस को इसके ठिकाने की सूचना नहीं देता था. इसकी गिरफ्तारी के लिए विगत कुछ मास से लगातार छापेमारी की जा रही थी."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

कई थाना में दर्ज है केस: अपराधी टिंकू मियां उर्फ ताबिल को डॉ गौरव कुमार डीएसपी के नेतृत्व में गठित दल के सदस्यों द्वारा गिरफ्तार किया गया है. टिंकू मियां उर्फ ताबिल का आपराधिक इतिहास यह है कि मुजाहिदपुर, बरगंज सहित कई थाना में उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. एसआईटी टीम में सबौर थाना अध्यक्ष विवेक जायसवाल, बाईपास थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश, पुलिस उपाध्यक्ष विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार और सबौर थाना एवं बाईपास ओटीपी के शस्त्र बाल मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.