भागलपुर: जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. भागलपुर मेडिकल कॉलेज ने मुंगेर सीएस, स्वास्थ्य विभाग के सचिव, डब्लूएचओ को एक त्राहिमाम पत्र भेजा है.
क्या होगा?
रिंकेश कुमार हांगकांग से पिछले सप्ताह ही जमालपुर लौटा था और उसे सदर अस्पताल मुंगेर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करया गया था. लेकिन डाक्टरों के जरिए उसे जांच के लिए शुक्रवार को भागलपुर भेजा गया था. लेकिन वह शनिवार को देर शाम भागलपुर मेडिकल कॉलेज से भाग गया. उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. जांच के सैंपल दो दिनों बाद आएगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस बात से परेशान है कि कहीं अगर कोरोना की जांच पॉजिटिव आया, तो क्या होगा?
संदिग्ध मरीज फरार
बता दें कि पूरे देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. चीन से फैली महामारी को लेकर दुनिया भर के देशों में भी अपनी अपनी जगह अलर्ट जारी किया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में भी कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज फरार होने से हड़कंप मच गया है.