ETV Bharat / state

भागलपुर जंक्शन पर दक्षिणी प्रवेश द्वार बनाने का काम शुरू, लाखों लोगों को होगी सहूलियत

शहर के दक्षिणी इलाके के अलीगंज, शिवपुरी कॉलोनी, मुजाहिदपुर, मिर्जानहाट, जरलाही, हबीबपुर आदि इलाके के लोग दूसरी तरफ से पुल के रास्ते जंक्शन पहुंचते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दक्षिण की तरफ से भी नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. यहां, वेटिंग हॉल औऱ टिकट काउंटर भी रहेगा.

bhagalpur
भागलपुर जंक्शन
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:27 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:13 PM IST

भागलपुर: पटना जंक्शन की तरह ही भागलपुर जंक्शन पर भी प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ से द्वार शुरू होने वाले हैं. केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन में जारी एडवाइजरी के बाद प्रवेश द्वार बनाने का काम शुरू हो गया है. यह काम लॉकडॉउन के कारण रोक दिया गया था. जिसे फिर से शुरू किया गया है. नए प्रवेश द्वार बनने से करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा.

दक्षिण दिशा की तरफ से यात्री सीधा प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंचेंगे. यहां पर दो टिकट काउंटर और 1 वेटिंग हॉल का निर्माण होगा. पानी टंकी के पास जर्जर भवन को तोड़कर वेटिंग हॉल और टिकट काउंटर बनाया जाएगा. फिलहाल इस भवन में जीआरपी के लोग रह रहे हैं. यहां से जीआरपी को दूसरे जगह शिफ्ट करने के बाद जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा. इसके लिए डिवीजन की तरफ से पत्र भेजा गया है. पत्र में जर्जर भवन को जल्द खाली कर वेटिंग हॉल निर्माण कराने का आदेश दिया गया है.

नये एडवाइजरी के बाद काम हुआ शुरू
बता दें कि 6 मार्च को मालदा डिवीजन डीआरएम यतेंद्र कुमार भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी क्षेत्र में वेटिंग हॉल प्रवेश द्वार के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नए प्रवेश द्वार का निर्माण 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने की बात कही थी. कार्य शुरू होने के दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया. जिससे काम रुक गया. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से नयी एडवाइजरी जारी होने के बाद काम शुरू हो गया है.

भागलपुर: पटना जंक्शन की तरह ही भागलपुर जंक्शन पर भी प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ से द्वार शुरू होने वाले हैं. केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन में जारी एडवाइजरी के बाद प्रवेश द्वार बनाने का काम शुरू हो गया है. यह काम लॉकडॉउन के कारण रोक दिया गया था. जिसे फिर से शुरू किया गया है. नए प्रवेश द्वार बनने से करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा.

दक्षिण दिशा की तरफ से यात्री सीधा प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंचेंगे. यहां पर दो टिकट काउंटर और 1 वेटिंग हॉल का निर्माण होगा. पानी टंकी के पास जर्जर भवन को तोड़कर वेटिंग हॉल और टिकट काउंटर बनाया जाएगा. फिलहाल इस भवन में जीआरपी के लोग रह रहे हैं. यहां से जीआरपी को दूसरे जगह शिफ्ट करने के बाद जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा. इसके लिए डिवीजन की तरफ से पत्र भेजा गया है. पत्र में जर्जर भवन को जल्द खाली कर वेटिंग हॉल निर्माण कराने का आदेश दिया गया है.

नये एडवाइजरी के बाद काम हुआ शुरू
बता दें कि 6 मार्च को मालदा डिवीजन डीआरएम यतेंद्र कुमार भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी क्षेत्र में वेटिंग हॉल प्रवेश द्वार के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नए प्रवेश द्वार का निर्माण 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने की बात कही थी. कार्य शुरू होने के दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया. जिससे काम रुक गया. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से नयी एडवाइजरी जारी होने के बाद काम शुरू हो गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.