भागलपुर: पटना जंक्शन की तरह ही भागलपुर जंक्शन पर भी प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ से द्वार शुरू होने वाले हैं. केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन में जारी एडवाइजरी के बाद प्रवेश द्वार बनाने का काम शुरू हो गया है. यह काम लॉकडॉउन के कारण रोक दिया गया था. जिसे फिर से शुरू किया गया है. नए प्रवेश द्वार बनने से करीब 3 लाख लोगों को फायदा होगा.
दक्षिण दिशा की तरफ से यात्री सीधा प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंचेंगे. यहां पर दो टिकट काउंटर और 1 वेटिंग हॉल का निर्माण होगा. पानी टंकी के पास जर्जर भवन को तोड़कर वेटिंग हॉल और टिकट काउंटर बनाया जाएगा. फिलहाल इस भवन में जीआरपी के लोग रह रहे हैं. यहां से जीआरपी को दूसरे जगह शिफ्ट करने के बाद जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा. इसके लिए डिवीजन की तरफ से पत्र भेजा गया है. पत्र में जर्जर भवन को जल्द खाली कर वेटिंग हॉल निर्माण कराने का आदेश दिया गया है.
नये एडवाइजरी के बाद काम हुआ शुरू
बता दें कि 6 मार्च को मालदा डिवीजन डीआरएम यतेंद्र कुमार भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी क्षेत्र में वेटिंग हॉल प्रवेश द्वार के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नए प्रवेश द्वार का निर्माण 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने की बात कही थी. कार्य शुरू होने के दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया. जिससे काम रुक गया. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से नयी एडवाइजरी जारी होने के बाद काम शुरू हो गया है.