ETV Bharat / state

भागलपुर में भी कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना

भागलपुर में भी कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना दिया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम कर रही है.

Congress workers protest
Congress workers protest
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:45 PM IST

भागलपुर: स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन में धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक अजीत शर्मा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा भी शामिल हुए.

इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार जनता के प्रति निरंकुशता की सारी हदें लांघ रही है. बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के निर्देश पर विपक्षी पार्टी के विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायक बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध सदन में कर रहे थे. क्योंकि इस विधेयक के माध्यम से पुलिस किसी के भी घरों में बिना वारंट घुसकर कभी भी तलाशी ले सकती है और किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है, जो सरासर गलत है. इसी के विरोध में विधायक प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार उन विधायकों की आवाज को दबाने के लिए बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई की है.

संविधान के खिलाफ काम कर रही सरकार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत जिस तरह से हिंदुस्तानियों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से पेश आती थी. उसी तरह से नीतीश सरकार कर रही है. केंद्र की सरकार भी संविधान के खिलाफ काम कर रही है. वर्तमान की सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल हो गई है. बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, देश तेजी से आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ा रहा है.

इस दौरान धरना को भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन बिहारी यादव, डॉ अभय आनंद जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सृष्टि कोमल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूजा साह सहित अन्य नेताओं ने सभा संबोधित किया. कार्यक्रम के उपरांत एक शिष्टमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी भागलपुर से मिलकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा.

भागलपुर: स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन में धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक अजीत शर्मा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा भी शामिल हुए.

इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार जनता के प्रति निरंकुशता की सारी हदें लांघ रही है. बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के निर्देश पर विपक्षी पार्टी के विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायक बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध सदन में कर रहे थे. क्योंकि इस विधेयक के माध्यम से पुलिस किसी के भी घरों में बिना वारंट घुसकर कभी भी तलाशी ले सकती है और किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है, जो सरासर गलत है. इसी के विरोध में विधायक प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार उन विधायकों की आवाज को दबाने के लिए बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई की है.

संविधान के खिलाफ काम कर रही सरकार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत जिस तरह से हिंदुस्तानियों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से पेश आती थी. उसी तरह से नीतीश सरकार कर रही है. केंद्र की सरकार भी संविधान के खिलाफ काम कर रही है. वर्तमान की सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल हो गई है. बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, देश तेजी से आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ा रहा है.

इस दौरान धरना को भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन बिहारी यादव, डॉ अभय आनंद जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सृष्टि कोमल, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूजा साह सहित अन्य नेताओं ने सभा संबोधित किया. कार्यक्रम के उपरांत एक शिष्टमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी भागलपुर से मिलकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.