भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से छिटक गए हैं. वह अपने लिए एनडीए में संभावना तलाश रहे हैं. इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आरएलएसपी छोटी पार्टी है, उसके जाने के महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ईटीवी भारत से खास बातजीत में अजीत शर्मा ने कहा कि आरएलएसपी पहले भी एनडीए में थी. फिर महागठबंधन से आकर्षित हुई थी. अब एक बार फिर एनडीए में जाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जो सेकुलर मिजाज के लोग हैं वहीं हमारे साथ रहेंगे. जो सेकुलर नहीं हैं वह एनडीए में जाएंगे.
'काम नहीं कर रही प्रदेश सरकार'
नगर विधायक ने कहा कि प्रदेश की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं. कोरोना काल में गरीबों को इनके हाल पर छोड़ दिया गया. बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया गया. बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब्त की गई शराब को नष्ट करने के बदले जिस राज्य से आई है, उसे वापस किया जाए. वहां से राजस्व आएगा. उससे उद्योग लगाकर युवों को रोजगार दिया जा सकता है. लेकिन यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है.
'बदलाव के मूड में जनता'
अजीत शर्मा ने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. प्रदेश में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसे लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.