भागलपुरः नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के आवास से जुलूस निकालकर कचहरी चौक पहुंचे. जहां आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया.
प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के लाए गए नए कृषि कानून को काला कानून करार दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में लिखे नारों की तख्तियां लिए हुए थे.
'औद्योगिक घराने को मिलेगा इस कानून से बढ़ावा'
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र सरकार जो कृषि कानून लाई है वह काला कानून है. इससे बिचौलियों का बोल बाला होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने फसल को औने पौने भाव में बेचने को मजबूर करने वाला यह कानून है. इसलिए कांग्रेस इस कानून का विरोध करती है.
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने की. पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर जिला कांग्रेस के महासचिव रविंद्र नाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.