पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ रही अश्लीलता को लेकर कई स्टार ने सामने से नाराजगी जताई है. अब इसी कड़ी में भागलपुर के कलाकार आदर्श आनंद ने 'अश्लीलता भगाओ' का नारा देकर भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गानों पर रोक लगाने की बात की. साथ ही उन्होंने एक निजी होटल में अपने भोजपुरी गाने पियर पियर को लॉन्च किया. उन्होंने अपने गाने के वीडियो को रिलीज भी की. भोजपुरी में लगातार अश्लील गानों के रिलीज के बाद मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट व कॉमेडियन आदर्श आनंद ने अपना गाना पियर पियर लॉन्च किया है.
पढ़ें-मिमिक्री के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं आदर्श आनंद, इस चर्चित शो में हुआ सेलेक्शन
कौन है आदर्श आनंद: बता दें कि आदर्श आनंद किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वह भागलपुर में उभरते हुए मिमिक्री आर्टिस्ट एवं कॉमेडियन है. जो कि अब अपनी पहचान बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में बना चुके हैं. आदर्श को उनकी कॉमेडी के लिए सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके मिलियन में फॉलोवर्स हैं. उनकी कॉमेडी को देखने के बाद सोशल मीडिया फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भोजपुरी सिनेमा हो अश्लीलता मुक्त: आदर्श आनंद भोजपुरी सिनेमा से अश्लीलता मुक्त गाने को समाज के बीच रखना चाह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी दो फिल्म भी रिलीज होने वाली है. बता दें कि भागलपुर के मशहूर यूट्यूब कलाकार एक मीडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपने मेहनत और बलबूते पर मुकाम हासिल कर लिया है. वो अपने सफर में उनके माता और पिता का काफी योगदान मानते हैं.