भागलपुर: जिले की 4 अन्य विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक कवायद तेज हो गई है. वहीं बड़े-बड़े स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं आज चिराग पासवान रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे.
दूसरे चरण में चुनाव
जिले में दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो प्रशासन की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन भी पूरे अलर्ट मोड में है.
चिराग पासवान चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
जिले में चिराग पासवान चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और साथ ही अपने उम्मीदवार राजेश वर्मा को जिताने के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. चिराग पासवान की चुनावी रैली सैंडिस कंपाउंड में होगी.