भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में एल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार (children sick after taking albendazole in bhagalpur ) हो गए हैं. नाथनगर के अजमैरिपुर बैरिया दियारा के प्राथमिक विद्यालय में दवा खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. एक साथ कई बच्चों के बीमार होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस दौरान नाराज अभिभावकों ने शिक्षकों (Parents beaten up teachers in bhagalpur) के साथ मारपीट भी की.
एल्बेंडाजोल दवा खाकर बच्चे बीमार: दरअसल, नाथनगर के बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर बैरिया मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों को कृमि का दवाई खिलाई गई. इसके कुछ देर बाद ही बच्चों को परेशानी शुरू हो गई. दवा लेने के बाद बच्चों का सिर दर्द और पेट में दर्द होने लगा. कई ने उल्टियां भी की. इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए.
परिजनों ने किया हंगामा: पूरे स्कूल में इसके बाद हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. वहीं, डाक्टरों के अनुसार सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.
प्रमुख ने कही ये बात: इस मामले को लेकर नाथनगर के प्रमुख दुर्गा दयाल ने कहा कि दवाई खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. किसी को पेट दर्द की शिकायत होने लगी तो कोई बेहोश होने लगा. बच्चों को फौरन एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. सभी बच्चे सुरक्षित है.
सुरक्षित हैं सभी बच्चे: वहीं DCLR भागलपुर गिरिजेश कुमार ने कहा कि डी वार्मिंग डे मनाया जा रहा है. एल्बेंडाजोल दवा खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. सभी बच्चे ठीक हैं और जल्द ही घर लौट जाएंगे. कुछ बच्चों को साइड इफेक्ट हुआ है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है.
पढ़ें - जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP