भागलपुर: बाईपास ओपी और हबीबपुर थाना के भवन के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. जहां बाईपास रोड जगदीशपुर की ओर जाने वाली सड़क को क्रॉस करता है, वहां पर बाईपास ओपी बनाया जाएगा. इस ओपी क्षेत्र में चार पंचायत होंगे. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र का खूटाह, जगदीशपुर का खिरी बांध, जमुनी और बैजानी शामिल होगा.
1 जनवरी से बाईपास ओपी की शुरुआत
जमीन का चयन एसएसपी आशीष भारती ने किया है. उन्होंने कहा कि इस आपी के चालू हो जाने से इलाके में अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी. साथ ही बाईपास के कारण होने वाली ट्रेफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि सनहौली पंचायत के अपराध ग्रस्त इलाके को भी इस ओपी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. एसएसपी ने कहा कि एक जनवरी से बाईपास ओपी को चालू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: छात्राओं से छेड़छाड़ कोचिंग संचालक को पड़ी भारी, मुखिया ने डंडे से जमकर पीटा
हबीबपुर थाना का होगा अपना भवन
एसएसपी ने कहा कि हबीबपुर थाना अपनी जमीन नहीं चल रहा है. इसलिए इसका भवन नहीं बन सका है. इसके लिए दाऊदबाट के पास जमीन का चयन किया गया है. थाने के लिए भवन का निर्माण हो जाने से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखना में सुविधा होगी. एसएसपी ने कहा कि भागलपुर पुलिस में नए 190 जवान शामिल किए जा रहे है. जिसमें 163 महिला और 27 पुरुष जवान शामिल होंगे.