ETV Bharat / state

भागलपुर: SSP ने किया बाईपास OP के लिए जमीन का चयन, हबीबपुर थाने का भी बनेगा अपना भवन - एसएसपी आशीष भारती

एसएसपी आशीष भारती ने किया कि बाईपास आपी के चालू हो जाने से इलाके में अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी. साथ ही बाईपास के कारण होने वाली ट्रेफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी.

भागलपुर
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:18 AM IST

भागलपुर: बाईपास ओपी और हबीबपुर थाना के भवन के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. जहां बाईपास रोड जगदीशपुर की ओर जाने वाली सड़क को क्रॉस करता है, वहां पर बाईपास ओपी बनाया जाएगा. इस ओपी क्षेत्र में चार पंचायत होंगे. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र का खूटाह, जगदीशपुर का खिरी बांध, जमुनी और बैजानी शामिल होगा.

1 जनवरी से बाईपास ओपी की शुरुआत
जमीन का चयन एसएसपी आशीष भारती ने किया है. उन्होंने कहा कि इस आपी के चालू हो जाने से इलाके में अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी. साथ ही बाईपास के कारण होने वाली ट्रेफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि सनहौली पंचायत के अपराध ग्रस्त इलाके को भी इस ओपी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. एसएसपी ने कहा कि एक जनवरी से बाईपास ओपी को चालू कर दिया जाएगा.

एसएसपी का बयान

ये भी पढ़ेंः VIDEO: छात्राओं से छेड़छाड़ कोचिंग संचालक को पड़ी भारी, मुखिया ने डंडे से जमकर पीटा

हबीबपुर थाना का होगा अपना भवन
एसएसपी ने कहा कि हबीबपुर थाना अपनी जमीन नहीं चल रहा है. इसलिए इसका भवन नहीं बन सका है. इसके लिए दाऊदबाट के पास जमीन का चयन किया गया है. थाने के लिए भवन का निर्माण हो जाने से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखना में सुविधा होगी. एसएसपी ने कहा कि भागलपुर पुलिस में नए 190 जवान शामिल किए जा रहे है. जिसमें 163 महिला और 27 पुरुष जवान शामिल होंगे.

भागलपुर: बाईपास ओपी और हबीबपुर थाना के भवन के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. जहां बाईपास रोड जगदीशपुर की ओर जाने वाली सड़क को क्रॉस करता है, वहां पर बाईपास ओपी बनाया जाएगा. इस ओपी क्षेत्र में चार पंचायत होंगे. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र का खूटाह, जगदीशपुर का खिरी बांध, जमुनी और बैजानी शामिल होगा.

1 जनवरी से बाईपास ओपी की शुरुआत
जमीन का चयन एसएसपी आशीष भारती ने किया है. उन्होंने कहा कि इस आपी के चालू हो जाने से इलाके में अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी. साथ ही बाईपास के कारण होने वाली ट्रेफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि सनहौली पंचायत के अपराध ग्रस्त इलाके को भी इस ओपी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. एसएसपी ने कहा कि एक जनवरी से बाईपास ओपी को चालू कर दिया जाएगा.

एसएसपी का बयान

ये भी पढ़ेंः VIDEO: छात्राओं से छेड़छाड़ कोचिंग संचालक को पड़ी भारी, मुखिया ने डंडे से जमकर पीटा

हबीबपुर थाना का होगा अपना भवन
एसएसपी ने कहा कि हबीबपुर थाना अपनी जमीन नहीं चल रहा है. इसलिए इसका भवन नहीं बन सका है. इसके लिए दाऊदबाट के पास जमीन का चयन किया गया है. थाने के लिए भवन का निर्माण हो जाने से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखना में सुविधा होगी. एसएसपी ने कहा कि भागलपुर पुलिस में नए 190 जवान शामिल किए जा रहे है. जिसमें 163 महिला और 27 पुरुष जवान शामिल होंगे.

Intro:बाईपास ओपी और नया हबीबपुर थाना निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है । बाईपास परजहां जगदीशपुर सड़क और बायपास एक दूसरे में मिलते हैं वहीं पर नया बाईपास ओपी बनेगा तो वही दाऊदबाट में नया है हबीबपुरपुर थाना बनेगा। इसको लेकर एसएसपी ने जमीन का मुआयना किया है ।
नया ओपी बनने से बाईपास पर हर दिन लगने वाले जाम और आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा । 17 किलोमीटर लंबे और 7 थानों के अधीन बायपास पर अब दो थाने काम करेंगे ।
वही भागलपुर पुलिस को 190 नए पुलिस जवान मिले हैं जिससे विधि व्यवस्था संधारण और पुलिस के दैनिक कार्यों में उन्हें लगाया जाएगा ।


Body:एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दिया कि बाईपास के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है , वहां भवन बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश भी दिया गया है । तत्काल उस स्थल पर अस्थाई तौर पर भवन का निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि आगामी 1 जनवरी 2020 को बाईपास ओपी को शुरू कर दिया जाएगा । एसएसपी ने बताया कि बाईपास ओपी जगदीशपुर थाना के अधीन होगा ।ओपी में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । उन्होंने कहा कि बाईपास ओपी के अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के 1 पंचायत और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तीन पंचायत पूरी जिम्मेदारी दी जाएगी । इस ओपी में फर्स्ट ऐड वाहन सहित सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


वही एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर पुलिस को 190 जवान मिले हैं ।जिससे और भी सुरक्षा पुख्ता होगी । उन्होंने कहा कि काफी संख्या में महिला बलों के प्रतिनिधि भागलपुर पुलिस बल में किया गया है । जिले में नये योगदान देने वाले ने प्रशिक्षित जवानों में 163 महिला जवान और 27 पुरुष जवान शामिल है । एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नए 190 पुलिस भागलपुर को मिलने से थाने के दैनिक कार्य ,गश्ती व पुलिस की कार्यवाही में सहूलियत होगी , जिससे अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में सहूलियत होगी ।


Conclusion:visual
byte - आशीष भारती ( एसएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.