भागलपुर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन और भम्र को कम करने को लेकर बीजेपी ने बैठक की. बैठक में प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ समेत जिलाध्यक्ष और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोगों के बीच सीएए को लेकर फैले भम्र को दूर करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए.
सीएए के भ्रम को दूर करेगी बीजेपी
रविवार को आयोजित बीजेपी की बैठक में संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि विधानसभा के स्तर पर 10 टीम बनायी जाए. ये टीम 5 जनवरी से गांव-गांव जाकर लोगों के बीच सीएए को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करेगी. ताकि विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे झूठ के बारे में उन्हें जानकारी हो सके. संगठन मंत्री ने पार्टी के सभी नेताओं को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अपने-अपने ट्विटर से सपोर्ट सीएए लिखकर पोस्ट करें.
कार्यकर्ता चलाएंगे जागरुकता अभियान
जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि विपक्ष सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैला रही है. उसे रोकने के लिए पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच इस कानून को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा से भोली भाली जनता को भड़का कर राजनीति करती आई है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं करने देंगे.
बैठक में मौजूद रहे बीजेपी के लोग
बता दें कि बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, अभय वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी अमन पासवान, ललन पासवान, दीपक सिंह, जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, सरस्वती कुमार, मुकेश सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बंटी यादव समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.