भागलपुर: नवगछिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां के रंगरा ओपी के 14 नंबर सड़क पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर के नीचे बाइक आ जाने से बाइक सवार (Bike Rider) की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं (Pilgrims) से भरी ट्रैक्टर के टेलर के नीचे अनियंत्रित बाइक (Uncontrolled bike) के आ जाने से यह हादसा हुआ. जिसके बाद घटनास्थल से ट्रैक्टर पर सवार सभी श्रद्धालु और ट्रैक्टर चालक फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर: पति के साथ लौट रही थी ससुराल, ट्रक ने रौंदा, महिला की मौत
दो बाइकों के टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कि ट्रैक्टर सवार अपने रास्ते से जा रहा था. रोड संकरी होने के कारण दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए, जिसमें एक बाइक सवार निकल गया और दूसरा बाइक सवार ट्रैक्टर के टेलर के पिछले चक्के के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बाइक सवार की पहचान कुर्सेला बाजार अंतर्गत मलिनिया के अशोक मंडल के पुत्र पुनपुन मंडल के रूप में हुई है. घटना के बारे मेंं रंगरा चौकी प्रभारी महताब खान ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में ले लिया गया है, मामले की जांच पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें- Gaya Road Accident: ऑटो-कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
ऐसी घटनाओं में हो रही है बढ़ोतरी
पिछले कुछ महीनों से सड़क हादसे में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर सत्संग आश्रम नारायणपुर के सामने ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई थी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल हो गए. बिरला ओपन माइंड स्कूल के पास फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक सवार 19 वर्षीय सोनी पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी थी.