भागलपुर: रेल मंत्रालय ने भागलपुर रेलवे स्टेशन को रिडेवलपमेंट योजना में शामिल किया है. जिसके मद्देनजर शुक्रवार को मालदा डिवीजन की डीआरएम तन्नू चंद्रा ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
फुट ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण
डीआरएम ने स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित तमाम सुविधाओं को देखा. साथ ही, इंजीनियर के साथ स्टेशन भवन की बाई ओर लोहिया पुल के तरफ बन रहे फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर, उस पर विचार विमर्श किया. ऐसे में प्लेटफॉर्म से यात्री सीधे सर्कुलेटिंग एरिया में निकल सके इस पर विचार किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन होगा पूरा मॉडिफाई
निरीक्षण के बाद डीआरएम तन्नू चंद्रा ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों को देखने के लिए वह यहां आई हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर एक नया फुट ओवर ब्रिज बन रहा है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन को पूरा मॉडिफाई किया जाएगा. यहां इलेक्ट्रिफिकेशन का भी काम चल रहा है. साथ ही, हम ने बड़े अधिकारी से भी बात कर ली है. डीआरएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छोटा फुट ओवर ब्रिज है जिसे इंजीनियर ने अनसेफ करार दिया है. ऐसे में उसे बंद करवा दिया गया है.
भागलपुर रेलवे स्टेशन को किया सूचीबद्ध
रेलवे बोर्ड ने 60-60 स्टेशनों की 2 सूची जारी की है. जिसमें भागलपुर रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है. ऐसे में भागलपुर स्टेशन में पुरानी व्यवस्था को बदलकर पार्सल ऑफिस, बुकिंग ऑफिस, पीएलएसी ऑफिस आदि को नए तरीके से मॉडिफाई किया जा रहा है.