भागलपुर: लॉक डाउन के कारण जिले के छात्र-छात्राएं कोटा में फंसे हैं. कई छात्राएं काफी परेशान हैं. मुश्किल हालात में वीडियो जारी कर सीएम नीतीश कुमार से वापस भागलपुर बुलाने की अपील की है. छात्राओं का कहना है कि उनके हॉस्टल में 300 में से मात्र 15 से 20 छात्राएं रह गयी हैं. दूसरे राज्यों के सारे सहपाठी घर जा चुके हैं.
छात्राओं का कहना है कि लॉकडाउन लंबा खींचने के कारण खाने-पीने के साथ अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं ने सीएम से अभिभावकों को पास निर्गत करने की अपील की है. ताकि सकुशल अपने घर वापस आ जाएं. कोटा में फंसी तनीषा ने कहा कि कोई मदद नहीं मिल रहा है. बिहारी छात्र-छात्राओं को छोड़ सभी राज्यों के बच्चे चले गए हैं. तनीषा के पिता मनोज साह ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से अब बच्चों की फिक्र होने लगी है.
सोशल मीडिया से कर रहे अपील
कोटा में फंसे बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकार बिहारी स्टूडेंट को बिहार नहीं ला रही है. जबकि यूपी की योगी सरकार ने बस भेज कर कोटा में फंसे सभी छात्रों को वापास घर बुला लिया. सभी छात्र बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं.आईआईटी, मेडिकल समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन छात्रों ने व्हाट्सएप्, फेसबुक, ट्वीटर के जरिए हजार से ज्यादा मैसेज शेयर कर अपनी चिंताओं, चुनौतियों, खतरों और दर्द को बयान किया है.