ETV Bharat / state

अब जिले के फ्रंटलाइन वर्करों को भी लगेगा कोरोना टीका: भागलपुर डीएम - Bhagalpur News

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कोविड-19 के टीकाकरण अभियान और धानअधिप्राप्ति पर अपना विस्तृत ब्यौरा पेश किया. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल अधिक धान की खरीद हुई. साथ ही जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ अब फ्रंट लाइन वर्करों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

सुब्रत कुमार सेन
भागलपुर डीएम
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:49 AM IST

भागलपुर: नवनियुक्त जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोविड-19 के टीकाकरण अभियान और धानअधिप्राप्ति पर अपना विस्तृत ब्योरा पेश किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 27000 मेट्रिक टन से ज्यादा बीज का अधिग्रहण कर लिया गया है. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 का वैक्सीन अभी तक सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा था. लेकिन नए दिशा निर्देश के अनुसार जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं, उन्हें भी कोविड-19 वैक्सीन के लिए चिन्हित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति

एनएच 80 की जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया की भागलपुर एनएच 80 के जमीन अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, विक्रमशिला के समानांतर पुल की भी प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है. जल्द ही अगवानी पुल का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा. जबकि विक्रमशिला के समानांतर पुल का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कई ऐसे पदाधिकारी हैं. जिनके कार्यशैली में अनियमितताएं पाई गई हैं. उन पर विधि संगत कार्रवाई की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

भागलपुर: नवनियुक्त जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोविड-19 के टीकाकरण अभियान और धानअधिप्राप्ति पर अपना विस्तृत ब्योरा पेश किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 27000 मेट्रिक टन से ज्यादा बीज का अधिग्रहण कर लिया गया है. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 का वैक्सीन अभी तक सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा था. लेकिन नए दिशा निर्देश के अनुसार जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं, उन्हें भी कोविड-19 वैक्सीन के लिए चिन्हित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति

एनएच 80 की जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया की भागलपुर एनएच 80 के जमीन अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, विक्रमशिला के समानांतर पुल की भी प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है. जल्द ही अगवानी पुल का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा. जबकि विक्रमशिला के समानांतर पुल का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कई ऐसे पदाधिकारी हैं. जिनके कार्यशैली में अनियमितताएं पाई गई हैं. उन पर विधि संगत कार्रवाई की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.