भागलपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सख्ती से इसका पालन कराने पर जोर दे रहा है. इसी बीच जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी निताशा गुड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिले के लोगों से अपील की है कि सरकार की ओर से लागू किए गए गाइडलाइन्स का वे पालन करें और कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे भागलपुर, कोरोना को लेकर कर रहे हैं समीक्षा
भीड़ वाली जगह को कंटेनमेंट जोन में बदला जा रहा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़े हुए संक्रमण को रोकने के लिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शाम के 7:00 बजे तक खोलने का जो आदेश दिया गया है उसका पालन करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. साथ ही उन जगहों पर कोविड-19 टेस्टिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है, जहां ज्यादा भीड़ होती है. उन्होंने कहा कि जिले में उन जगहों को कंटेनमेंट जोन में बदला जा रहा है जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा दिख रहे हैं.
गाइडलाइन्स का अनुपालन कराने को अधिकारी नियुक्त
सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन्स में मुख्य फोकस ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और मास्क चेकिंग को लेकर दिया जा रहा है. इसी को लेकर पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी कि जिले में सरकारी निर्देशों का अनुपालन करवाने को लेकर 11 सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्तर के मजिस्ट्रेटों को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है. इनका काम सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से अनुपालन कराना होगा.
जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लागू किए गए गाइडलाइन का पूर्ण रूप पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समाज के लोग एक साथ प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन्स में नियमों की अवहेलना करनेवाले और लगाए गए बैरिकेडिंग को हटा देनेवाले लोगों से भी अपील की है कि वे कृप्या इस तरह का काम ना करे. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर लोग इससे बाज नहीं आए तो उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.