भागलपुर: जगतपुर के मुखिया की शिकायत पर सरकारी काम की जांच करने के लिए अफसर मौके पर पहुंचे. अपर समाहर्ता भागलपुर मृत्युंजय कुमार ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड की जगतपुर पंचायत में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने नल जल, मनरेगा के द्वारा चल रही योजनाओं का जायजा लिया. वृक्षारोपण, गाय शेड और पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना की भी जांच की.
सरकारी योजनाओं की जांच
एडिशनल कलेक्टर मृत्युंजय कुमार ने मनरेगा के तहत लगे पेड़ों को देखा. मनरेगा के तहत बनाए गए गाय के शेड का भी निरीक्षण किया. दोनों निर्माण कार्य से अधिकारी संतुष्ट दिखे. इस दौरान पंचायत की मुखिया सोनी भारती से नल जल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली.
पंचायत की मुखिया ने अधिकारी को बताया कि पीएचईडी विभाग के कार्य में कई शिकायतें मिल रही हैं. दो वार्डों में पानी की सप्लाई की गई है. लेकिन एक ही वार्ड में पानी आ रहा है, जबकि जिस वार्ड में पानी की सप्लाई हो रही है वो भी पीने योग्य नहीं है.
अपर समाहर्ता भागलपुर ने पूरे इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से भी जानकारी ली. अपनी जांच के दौरान मनरेगा के तहत किए गए कामों से वो संतुष्ट नज़र आए.