ETV Bharat / state

भागलपुर: फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप - law and order of bihar

मृतक महिला के भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही जब वे लोग आए तो देखा कि ससुराल में बहन का शव फंदे से लटक रहा है. वहीं, वहां उसके ससुराल का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.

क्या बोले पूनम के परिजन
क्या बोले पूनम के परिजन
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:38 PM IST

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के डलियापट्टी इलाके में हुई महिला की मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर घर पहुंचे महिला के परिजनों को वहां ससुराल का एक भी सदस्य दिखाई नहीं दिया. इसके बाद सभी ने नाथनगर थाना पहुंचकर ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया है.

मंगलवार दोपहर 30 वर्षीय पूनम देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पहुंचे पूनम के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पूनम के माता-पिता और भाई ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के बाद हत्या का आरोप लगाया.

बयान देते मृतक महिला के परिजन

क्या बोले परिजन
आवेदन में भाई हरिओम कुमार ने पुलिस को बताया कि बहन पूनम देवी की शादी नाथनगर डलियापट्टी गुदड़ी बाजार निवासी संतोष गुप्ता से 2005 में दहेज दान देकर की गई थी. बहन को एक पांच साल का बेटा भी है. बीते मंगलवार को दोपहर तीन बजे नाथनगर के किसी अनजबी ने फोन पर जानकारी दी कि आपकी बहन को ससुरवालों ने फांसी लगाकर जान से मार दिया है. घटना को छिपाने के लिए बीमारी का बहाना बता रहे हैं.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी- पुलिस
भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही मायके वाले यहां आ पहुंचे. उन्होंने देखा कि ससुराल में बहन का शव को फंदे से लटक रहा है. बेटी के घर में उसके ससुराल का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. यह देख सभी सीधे थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करायी. मृतिका के भाई ने बहनोई संतोष प्रसाद, संटी प्रसाद, पिंटू कुमार (बहनोई के जीजा), रूबी कुमारी, सरिता देवी, बबिता देवी, बहनोई की मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. घटना पर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी ससुरवालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के डलियापट्टी इलाके में हुई महिला की मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर घर पहुंचे महिला के परिजनों को वहां ससुराल का एक भी सदस्य दिखाई नहीं दिया. इसके बाद सभी ने नाथनगर थाना पहुंचकर ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया है.

मंगलवार दोपहर 30 वर्षीय पूनम देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पहुंचे पूनम के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पूनम के माता-पिता और भाई ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के बाद हत्या का आरोप लगाया.

बयान देते मृतक महिला के परिजन

क्या बोले परिजन
आवेदन में भाई हरिओम कुमार ने पुलिस को बताया कि बहन पूनम देवी की शादी नाथनगर डलियापट्टी गुदड़ी बाजार निवासी संतोष गुप्ता से 2005 में दहेज दान देकर की गई थी. बहन को एक पांच साल का बेटा भी है. बीते मंगलवार को दोपहर तीन बजे नाथनगर के किसी अनजबी ने फोन पर जानकारी दी कि आपकी बहन को ससुरवालों ने फांसी लगाकर जान से मार दिया है. घटना को छिपाने के लिए बीमारी का बहाना बता रहे हैं.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी- पुलिस
भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही मायके वाले यहां आ पहुंचे. उन्होंने देखा कि ससुराल में बहन का शव को फंदे से लटक रहा है. बेटी के घर में उसके ससुराल का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. यह देख सभी सीधे थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करायी. मृतिका के भाई ने बहनोई संतोष प्रसाद, संटी प्रसाद, पिंटू कुमार (बहनोई के जीजा), रूबी कुमारी, सरिता देवी, बबिता देवी, बहनोई की मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. घटना पर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी ससुरवालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:भागलपुर:-
नाथनगर थाना क्षेत्र के डलियापट्टी इलाके में मंगलवार दोपहर महिला पूनम देवी(30 वर्ष)के संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के मामले में रात दस बजे मृत महिला के मायके (लक्खीसराय, बढईया) से परिजन नाथनगर पहुंचे। बहन के ससुरवाल पहुंचते ही भाई हरिओम कुमार व उसके पिता कन्हैया प्रसाद गुप्ता सहित बहन, मां सभी ने बेटी की हत्या कर देने की बात कही। ससुरवालों को घर पर नही देखकर परिजन और क्रोधित हुए और सीधे पूरे परिवार नाथनगर थाना पहुंचकर बेटी का फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप ससुरवालों पर लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया। दिए आवेदन में भाई हरिओम कुमार ने पुलिस को बताया कि बहन पूनम देवी की शादी नाथनगर डलियापट्टी गुदड़ी बाजार निवासी संतोष गुप्ता से 2005 में दहेज दान देकर हमने किया था। बहन को एक पांच साल का बेटा भी है। बीते मंगलवार दोपहर तीन बजे नाथनगर के किसी अनजबी व्यक्ति द्वारा फोन पर जानकारी मिली कि आपकी बहन को ससुरवालों ने मिलकर फांसी लगाकर जान से मार दिया है। और घटना छिपाने के लिए बीमारी का बहाना बता रहे है। सूचना पाकर भागे दौड़े सभी परिवार नाथनगर पहुंचे जहां ससुराल में बहन के शव को अकेले लटकता देखकर हैरान रह गए। ससुरवाल परिवार से एक भी लोग घर पर मौजूद नही थे। यह देख सभी सीधे थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराया। मृतिका के भाई ने हत्या का आरोप बहनोई संतोष प्रसाद, संटी प्रसाद, पिंटू कुमार (बहनोई के जीजा), रूबी कुमारी, सरिता देवी, बबिता देवी, बहनोई की मां नाम न मालूम, बबिता की बेटी नाम न मालूम पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। बहन की हत्या का कारण उन्होंने हरदिन प्रताड़ना को बताया। घटना को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कानून से उक्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ताकि कभी ऐसी मांशिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर किसी की भी बहन ऐसे कदम उठाने को मजबूर न हो सके।

बाइट:- मृतका की मां और बहनBody:मृतिका के भाई ने हत्या का आरोप बहनोई संतोष प्रसाद, संटी प्रसाद, पिंटू कुमार (बहनोई के जीजा), रूबी कुमारी, सरिता देवी, बबिता देवी, बहनोई की मां नाम न मालूम, बबिता की बेटी नाम न मालूम पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करायाConclusion:घटना पर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपी ससुरवालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.