ETV Bharat / state

भागलपुर: छापेमारी के दौरान शराब लदा ट्रक बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार - smugglers arrested with truck loaded of alcohol

भागलपुर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया है. यह शराब बंगाल से भागलपुर लाई जा रही थी.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:34 PM IST

भागलपुर: शराबबंदी वाले बिहार में लगातार अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है. पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने बिहार नंबर प्लेट की एक 12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें भागलपुर के कुख्यात शराब माफिया सत्यम शिवम सुंदरम भी शामिल है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक ट्रक में विदेशी शराब का खेप भागलपुर जा रही है. सूचना के बाद सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने देर रात करीब 12 बजे जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया और ट्रक पर लदी शराब को जब्त किया.

देखें रिपोर्ट.

एसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर भागलपुर में लगातार अपराध को नियंत्रण करने और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान बीआर50जी 7968 गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें मकई के बोरे के पीछे छुपा कर रखी शराब बरामद हुई. मामले में एक स्कॉर्पियो और 9 विभिन्न कंपनी के मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम
छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम

7 शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में शराब माफिया सत्यम शिवम सुंदरम के अलावा सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के सूतिहार का रहने वाला नित्यानंद शर्मा, शशि आनंद राज, मोहन कुमार और गगन कुमार शामिल है. जबकि विवेक कुमार मधेपुरा थाना क्षेत्र के केवट टोला के वार्ड नंबर 10 और अमित कुमार मधेपुरा जिले के साकिन जसपाल भट्टी वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया है.

भागलपुर: शराबबंदी वाले बिहार में लगातार अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है. पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने बिहार नंबर प्लेट की एक 12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें भागलपुर के कुख्यात शराब माफिया सत्यम शिवम सुंदरम भी शामिल है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक ट्रक में विदेशी शराब का खेप भागलपुर जा रही है. सूचना के बाद सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने देर रात करीब 12 बजे जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया और ट्रक पर लदी शराब को जब्त किया.

देखें रिपोर्ट.

एसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर भागलपुर में लगातार अपराध को नियंत्रण करने और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान बीआर50जी 7968 गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें मकई के बोरे के पीछे छुपा कर रखी शराब बरामद हुई. मामले में एक स्कॉर्पियो और 9 विभिन्न कंपनी के मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम
छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम

7 शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में शराब माफिया सत्यम शिवम सुंदरम के अलावा सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के सूतिहार का रहने वाला नित्यानंद शर्मा, शशि आनंद राज, मोहन कुमार और गगन कुमार शामिल है. जबकि विवेक कुमार मधेपुरा थाना क्षेत्र के केवट टोला के वार्ड नंबर 10 और अमित कुमार मधेपुरा जिले के साकिन जसपाल भट्टी वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.