ETV Bharat / state

भागलपुर: गेरुआ नदी में डूबने से लड़की की मौत, पिता के बयान पर मामला दर्ज - 9 बजे रात को निकाला गया शव

भागलपुर जिले के घोघा सहायक थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की की गेरुआ नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

गेरुआ नदी में डूबने से 16 वर्षीय बालिका की मौत
गेरुआ नदी में डूबने से 16 वर्षीय बालिका की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:05 PM IST

भागलपुर: जिले के घोघा सहायक थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी में एक 16 साल की लड़की की डूबने से मौत हो गई. उसकी पहचान पक्कीसराय के रहने वाले शंकर मंडल की बेटी रंजू कुमारी के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह रंजू करीब 9 बजे घर से अकेली निकली थी. शाम 5 बजे तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान जानकारी मिली कि गेरुआ नदी में कोई डूब गया है. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को देर रात तक बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

करीब 9 बजे रात को निकाला गया शव
मृतक के पिता शंकर मंडल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. रविवार को रंजू बिना बताए घर से करीब 8 से 9 के बीच निकली थी. हम लोगों ने सोचा कि वह कहीं किसी काम से गई है, वापस आ जाएगी. लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं आई तब हम लोगों ने खोजबीन शुरू की. बाद में पता चला कि उसकी लाश नदी में तैर रही है.

घर से एक किलोमीटर दूर है नदी
रंजू कुमारी ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा सेकेंड डिवीजन से पास किया था और पढ़ने में अच्छी थी. वह चार बहनों में सबसे बड़ी थी. घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर गेरुआ नदी है, जहां से उसका शव बरामद हुआ है. अभी तक मौत के कारणों की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

भागलपुर: जिले के घोघा सहायक थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी में एक 16 साल की लड़की की डूबने से मौत हो गई. उसकी पहचान पक्कीसराय के रहने वाले शंकर मंडल की बेटी रंजू कुमारी के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह रंजू करीब 9 बजे घर से अकेली निकली थी. शाम 5 बजे तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान जानकारी मिली कि गेरुआ नदी में कोई डूब गया है. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को देर रात तक बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

करीब 9 बजे रात को निकाला गया शव
मृतक के पिता शंकर मंडल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. रविवार को रंजू बिना बताए घर से करीब 8 से 9 के बीच निकली थी. हम लोगों ने सोचा कि वह कहीं किसी काम से गई है, वापस आ जाएगी. लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं आई तब हम लोगों ने खोजबीन शुरू की. बाद में पता चला कि उसकी लाश नदी में तैर रही है.

घर से एक किलोमीटर दूर है नदी
रंजू कुमारी ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा सेकेंड डिवीजन से पास किया था और पढ़ने में अच्छी थी. वह चार बहनों में सबसे बड़ी थी. घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर गेरुआ नदी है, जहां से उसका शव बरामद हुआ है. अभी तक मौत के कारणों की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.