ETV Bharat / state

भागलपुरः जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - बिहार न्यूज

जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी को राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:50 AM IST

भागलपुरः जिले में 11वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से इसका आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा ने दीप जलाकर किया. प्रतियोगिता में करीब 150 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

जिला स्कूल बॉक्सिंग सेंटर रहा विजेता
प्रतियोगिता में जिला स्कूल बॉक्सिंग सेंटर ओवरऑल विजेता रहा. वहीं, जगदीशपुर उपविजेता रहा. विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में आंमत्रित अतिथियों ने पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर आशियाना कराटे क्योकुशीन बॉक्सिंग के राज्य प्रमुख सेंसाई नवीन कुमार सिंह, मित्र फाउंडेशन के सचिव बाल कृष्ण मोहन और पंडित अंजनी प्रसाद मौजूद रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बॉक्सिंग रिंग की हालत दयनीय
जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव मोहम्मद हरमुख अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी को राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग ट्रेनिंग हॉल की स्थिति दयनीय हो गई है. इसको लेकर वरीय खेल अधिकारी सहित जिला अधिकारी को लिखित रूप से जानकारी दी गई है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Bhagalpur
खेल के दौरान एक-दूसरे को पंच जड़ते खिलाड़ी

बॉक्सिंग हॉल के बारे में डीएम से करेंगे बात- विधायक
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यहां खेले जा रहे खेल में कई महिला और पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब खेल के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं. खासकर लड़कियां बॉक्सिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा भी कर सकती है. वहीं, उन्होंने बॉक्सिंग हॉल की दयनीय स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी से बात करने की बात कही.

भागलपुरः जिले में 11वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से इसका आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा ने दीप जलाकर किया. प्रतियोगिता में करीब 150 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

जिला स्कूल बॉक्सिंग सेंटर रहा विजेता
प्रतियोगिता में जिला स्कूल बॉक्सिंग सेंटर ओवरऑल विजेता रहा. वहीं, जगदीशपुर उपविजेता रहा. विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में आंमत्रित अतिथियों ने पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर आशियाना कराटे क्योकुशीन बॉक्सिंग के राज्य प्रमुख सेंसाई नवीन कुमार सिंह, मित्र फाउंडेशन के सचिव बाल कृष्ण मोहन और पंडित अंजनी प्रसाद मौजूद रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बॉक्सिंग रिंग की हालत दयनीय
जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव मोहम्मद हरमुख अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी को राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग ट्रेनिंग हॉल की स्थिति दयनीय हो गई है. इसको लेकर वरीय खेल अधिकारी सहित जिला अधिकारी को लिखित रूप से जानकारी दी गई है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Bhagalpur
खेल के दौरान एक-दूसरे को पंच जड़ते खिलाड़ी

बॉक्सिंग हॉल के बारे में डीएम से करेंगे बात- विधायक
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यहां खेले जा रहे खेल में कई महिला और पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब खेल के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं. खासकर लड़कियां बॉक्सिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा भी कर सकती है. वहीं, उन्होंने बॉक्सिंग हॉल की दयनीय स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी से बात करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.