ETV Bharat / state

बेगूसराय में टहलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder In Begusarai

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Begusarai) कर दी. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब युवक रात में खाना खाने के बाद घर के आगे सड़क पर टहल रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 1:52 PM IST

युवक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने अपने घर के समीप टहल रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Begusarai) कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है. मृतक की पहचान करोड़ गांव के रहने वाले रामप्रवेश सहनी के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र उर्फ धारों कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

"धर्मेंद्र कुमार बीती रात खाना-पीना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए गया था. उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर घर वाले दौड़कर बाहर निकले तो देखा की धर्मेंद्र खून से लथपथ सड़क पर गिरा हुआ था. आनन-फानन में उसे वहां से उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- लक्ष्मण सहनी, मृतक के चाचा

युवक की गोली माकर हत्या: इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. लक्ष्मण सहनी ने बताया की उनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बाबजूद इसके अपराधीयों ने क्यूं इस घटना को अंजाम दिया, समझ नहीं पा रहे हैं. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताते चलें कि मृतक के पिता मछली पालक हैं और मछली पालन कर पूरे परिवार को भरण-पोषण करते हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने अपने घर के समीप टहल रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Begusarai) कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है. मृतक की पहचान करोड़ गांव के रहने वाले रामप्रवेश सहनी के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र उर्फ धारों कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

"धर्मेंद्र कुमार बीती रात खाना-पीना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए गया था. उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर घर वाले दौड़कर बाहर निकले तो देखा की धर्मेंद्र खून से लथपथ सड़क पर गिरा हुआ था. आनन-फानन में उसे वहां से उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- लक्ष्मण सहनी, मृतक के चाचा

युवक की गोली माकर हत्या: इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. लक्ष्मण सहनी ने बताया की उनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बाबजूद इसके अपराधीयों ने क्यूं इस घटना को अंजाम दिया, समझ नहीं पा रहे हैं. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताते चलें कि मृतक के पिता मछली पालक हैं और मछली पालन कर पूरे परिवार को भरण-पोषण करते हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.