ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में दोस्त ने युवक का गला रेता, RPF ने बचाई जान

जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले पुनीत सिंह को समस्तीपुर जिला के ही रहने वाले सोंनु कुमार से गहरी दोस्ती थी. विश्वास के इस रिश्ते का कत्ल तब हुआ जब काम दिलाने के नाम पर सोनू ने पुनीत को बरौनी ले जाने के लिए तैयार किया.

अस्पताल में पीड़ित
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 5:15 PM IST

बेगुसरायः बरौनी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त कीगला रेत कर मारने की कोशिश की. लेकिन संयोग सेआरपीएफ पुलिस नेवहां पहुंचकर युवक की जान बचा ली. बताया जाता है कि पाड़ितयुवक का दोस्त एक लाख रुपये कीरंगदारी मांग रहा था.

ये घटना उस वक्तघटी जब पीड़ित का दोस्त नौकरी के बहाने उसे ट्रेन से लेकर कहीं जा रहा था.तेघड़ा स्टेशन पर ट्रेन में ही पीड़ित के दोस्त नेएक लाख रुपये की डिमांड की. रुपये नहीं देने पर उसने अपनेदोस्त कीगला रेत कर मारने की कोशिश की. पीड़ित के शोर मचाने सेआरपीएफ के लोग वहां पहुंच गए.पीड़ित युवक समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी का रहने वालाहै.

बयान देते पीड़ित के परिजन और सीआरपीएफ पुलिस

चेन्नईमें साथ करते थे काम
बताया जाता है कि जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले पुनीत सिंह को समस्तीपुर जिला के ही रहने वाले सोंनु कुमार से गहरी दोस्ती थी. दरअसल, पुनीत और सोनु कि दोस्ती पुनीत के ससूराल नागर बस्ती से शुरू हुई थी.इस दौरान दोनों साथ-साथ चेन्नईमें मजदूरी का काम भी कर चुके थे.पुनीत सोनू को अपना हमदर्द और सच्चा दोस्त समझता था. पर सोनू का इरादा कुछ और ही था. विश्वास के इस रिश्ते का कत्ल तब हुआ जबकाम दिलाने के नाम पर सोनू ने पुनीत को बरौनी ले जाने के लिए तैयार किया.

ट्रैन से कूद कर बचाई जान
सफर के दौरान रात में जब दोनों तेघड़ा पहुंचे तो सोनू ने एक लाख रुपया की मांग पुनीत से की. जबवह रुपये नहीं दे सका तोइसी दौरान सोंनु ने पुनीत काजबरन हाथ पैर बांध दिया और तेघड़ा स्टेशन के पास उसका गला रेत दिया.गंभीर हालत में पुनीत ट्रैन से कूद कर भागने लगा. जिसके बाद तेघड़ा स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के सिपाहियों ने तत्काल पुनीत को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया. नाजूक स्थिति में रात के दो बजे उसे बेगुसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रैन में घटी इस घटना के बाद हड़कंप मच हुआ है.

बेगुसरायः बरौनी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त कीगला रेत कर मारने की कोशिश की. लेकिन संयोग सेआरपीएफ पुलिस नेवहां पहुंचकर युवक की जान बचा ली. बताया जाता है कि पाड़ितयुवक का दोस्त एक लाख रुपये कीरंगदारी मांग रहा था.

ये घटना उस वक्तघटी जब पीड़ित का दोस्त नौकरी के बहाने उसे ट्रेन से लेकर कहीं जा रहा था.तेघड़ा स्टेशन पर ट्रेन में ही पीड़ित के दोस्त नेएक लाख रुपये की डिमांड की. रुपये नहीं देने पर उसने अपनेदोस्त कीगला रेत कर मारने की कोशिश की. पीड़ित के शोर मचाने सेआरपीएफ के लोग वहां पहुंच गए.पीड़ित युवक समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी का रहने वालाहै.

बयान देते पीड़ित के परिजन और सीआरपीएफ पुलिस

चेन्नईमें साथ करते थे काम
बताया जाता है कि जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले पुनीत सिंह को समस्तीपुर जिला के ही रहने वाले सोंनु कुमार से गहरी दोस्ती थी. दरअसल, पुनीत और सोनु कि दोस्ती पुनीत के ससूराल नागर बस्ती से शुरू हुई थी.इस दौरान दोनों साथ-साथ चेन्नईमें मजदूरी का काम भी कर चुके थे.पुनीत सोनू को अपना हमदर्द और सच्चा दोस्त समझता था. पर सोनू का इरादा कुछ और ही था. विश्वास के इस रिश्ते का कत्ल तब हुआ जबकाम दिलाने के नाम पर सोनू ने पुनीत को बरौनी ले जाने के लिए तैयार किया.

ट्रैन से कूद कर बचाई जान
सफर के दौरान रात में जब दोनों तेघड़ा पहुंचे तो सोनू ने एक लाख रुपया की मांग पुनीत से की. जबवह रुपये नहीं दे सका तोइसी दौरान सोंनु ने पुनीत काजबरन हाथ पैर बांध दिया और तेघड़ा स्टेशन के पास उसका गला रेत दिया.गंभीर हालत में पुनीत ट्रैन से कूद कर भागने लगा. जिसके बाद तेघड़ा स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के सिपाहियों ने तत्काल पुनीत को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया. नाजूक स्थिति में रात के दो बजे उसे बेगुसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रैन में घटी इस घटना के बाद हड़कंप मच हुआ है.

Intro:बेगुसराय में एक यूबक को ससुराली दोस्ती उस बक्त महंगी पड़ी जब दोस्त ने बिस्वास का ही गला रेत दिया । बरौनी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में घटी ये घटना उस बक्त घटी जब दोस्त ने नौकरी के बहाने दोस्त को बुलाया और उससे एक लाख रुपया रंगदारी के रूप में मांगा। यैसा नही होने पर दोस्त ने तेघड़ा स्टेशन पर ट्रेन में ही दोस्त का गला रेत कर मारने की कोशिश की। संजोग से घायल यूबक के हो हल्ला करने पर आरपीएफ के लोगो ने यूबक की जान बचाई । पीडित यूबक समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी का रहने वाले है ।


Body:समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले पुनीत सिंह को समस्तीपुर जिला के ही रहने वाले सोंनु कुमार से गहरी दोस्ती उस बक्त महंगी पर गई जब सोंनु ने विश्वास का यैसा गला रेता की आज पुनीत जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । दरअसल पुनीत और सोंनु कि दोस्ती पुनीत के ससूराल नागर बस्ती से शुरू हुई थी । इस दौरान दोनों साथ साथ चेनई में मज़दूरी का काम भी कर चुके थे । पुनीत सोनू को अपना हमदर्द और सच्चा दोस्त समझता था पर सोनू का इरादा कुछ और ही था । विश्वास के इस रिश्ते का कत्ल टैब हुआ जा काम दिलाने के नाम पर सोनू ने पुनीत को बरौनी बहलने के लिए तैयार किया । जिसके बाद सोनू पुनीत को समस्तीपुर बरौनी ट्रैन से बरौनी के लिए चला । रात के इस सफर में जब तेघड़ा पहुंच तो सोनू ने एक लाख रुपया की मांग पुनीत से की थी । इस दौरान सोंनु ने पुनीत को जबरन पैर हाथ बांध दिया और तेघड़ा स्टेशन के पास उसका गला रेत दिया । गंभीर हालत।में पुनीत ट्रैन से कूद कर भागने लगा । जिसके बाद तेघड़ा स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के सिपाहियों ने तत्काल पुनीत को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया। जिसके बाद नाजूक स्थिति में रात के दो बजे उसे बेगुसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहा उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है । ट्रैन में घटी इस घटना के बाद हड़कंप मच हुआ है ।।पुनीत के पिता रेलवे में ही कर्ज रह चुके हैं।
बाइट - मोहम्द जाबेद- बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर
बाइट - रामलाल - पीड़ित का पिता।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.